Get App

Weather News: होली पर बरसेंगे बादल! मौसम दिखाएगा तेवर, बर्फबारी और बारिश पर आया अलर्ट

अगर आप होली खेलने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले मौसम का हाल जान लीजिए। 14 से 16 मार्च के बीच पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, हरियाणा, पश्चिमी यूपी और राजस्थान में भी 13 से 16 मार्च तक बारिश के आसार हैं

अपडेटेड Mar 14, 2025 पर 7:31 AM
Story continues below Advertisement
दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है।

Holi Weather Update News: आज पूरा देश होली का त्योहार मना रहा है। वहीं होली के दिन दिल्ली-एनसीआर वालों को जिस बात का डर था, वही सच होता दिख रहा है। होली के दिन यानी 14 मार्च को बारिश होने की संभावना जताई गई है। अगर ऐसा हुआ, तो होली का रंग थोड़ा फीका पड़ सकता है क्योंकि बारिश में बाहर निकलकर खेलना मुश्किल हो सकता है। बता दें कि इससे पहले होली से पहले गुरुवार शाम से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली, साथ ही ठंडी हवाएं भी चली। अब होली के दिन यानी 14 मार्च को भी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने और बादल छाए रहने की संभावना है।

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि, दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में बारिश को लेकर चेतावनी जाहिर की गई है।

होली पर मौसम का हाल


अगर आप होली खेलने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले मौसम का हाल जान लीजिए। 14 से 16 मार्च के बीच पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, हरियाणा, पश्चिमी यूपी और राजस्थान में भी 13 से 16 मार्च तक बारिश के आसार हैं। पूर्वी यूपी में 15 और 16 मार्च को बारिश हो सकती है। इसके अलावा, 13 से 16 मार्च के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी यूपी में गरज के साथ बारिश की संभावना है। राजस्थान में भी 14 और 15 मार्च को ऐसा ही मौसम रह सकता है।

यूपी में बारिश का अलर्ट

14 मार्च को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहेगा। अच्छी खबर यह है कि 14 मार्च से तेज हवाएं थम जाएंगी।

हालांकि, पश्चिमी यूपी, कानपुर मंडल और आसपास के इलाकों में आंधी-तूफान और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 15 और 16 मार्च को भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार बने रहेंगे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 14, 2025 7:31 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।