Holiday Special Train: यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहर घोषित कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर 18 दिसंबर से हॉलीडे स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी गई है। पहले ही दिन गाड़ी में 80 फीसदी यात्रियों ने सफर किया। कालका से गाड़ी दोपहर 12:20 बजे रवाना हुई और देर शाम करीब 6:25 बजे शिमला पहुंची। इस दौरान सोलन के धर्मपुर, बड़ोग, सोलन शहर में ट्रेन के स्टॉपेज बनाए गए हैं। हॉलीडे स्पेशल ट्रेन क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले शिमला आने वाले सैलानियों की सुविधा के लिए शुरू किया गया है। रेलवे की ओर से 15 जनवरी 2024 तक इसे चलाया जाएगा।
इसमें कुल सात कोच हैं। ट्रेन में तीन जनरल डिब्बे, दो चेयर कार, दो फर्स्ट क्लास डिब्बे लगे हुए हैं। फर्स्ट क्लास डिब्बे का किराया प्रति यात्री 790 रुपये, चेयर कार (ईवी) का 945, सेकेंड क्लास में 75 रुपये और जनरल का किराया 50 रुपये तय किया गया है। अन्य ट्रेनों के मुकाबले हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का किराया ज्यादा है। इसमें 206 सीटें हैं।
हिल्स क्वीन शिमला में हर साल क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में सैलानी आते हैं। उनके लिए हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है। कालका और शिमला के बीच इन दिनों हॉलीडे स्पेशल ट्रेन सहित 7 गाड़ियां चल रही हैं। इनमें हिमालयन क्वीन, शिवालिक डीलक्स, कालका शिमला एक्सप्रेस, हिमदर्शन, कालका शिमला अप मिक्स-डाउन मिक्स, कालका-शिमला मेन ट्रेन है। सैलानियों के लिए अब होलीडे स्पेशल चलाई गई है। गौरतलब है कि कालका शिमला हेरिटेज ट्रैक 108 साल पुराना ट्रैक है। इसे धरोहर का दर्जा दिया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि 80 फीसदी बुकिंग के साथ पहले दिन हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलाई गई। यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जाएगा।
कालका से हॉलीडे स्पेशल ट्रेन दोपहर 12:20 बजे चलेगी और शिमला स्टेशन में शाम से 6:30 बजे पहुंचेगी। धर्मपुर, बड़ोग, सोलन में इस ट्रेन के स्टॉपेज होंगे। धर्मपुर में यह ट्रेन 2 मिनट, बडोग में 7 मिनट और सोलन में 2 मिनट के लिए रुकेगी। वापसी में ट्रेन शिमला से सुबह 9:40 बजे रवाना होगी और कालका में शाम 3:05 बजे पहुंचेगी।