श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के जनरल सेक्रेटरी चंपत राय ने राम मंदिर के स्थापना दिवस के प्लान को लेकर अपडेट दी। राम मंदिर का अभिषेक समारोह 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहा है। इस समारोह में देशभर के कई नामचीन लोग अयोध्या पहुंचेंगे जसिकी तैयारियां काफी जोरो-शोरों से चल रही हैं। सभी को इनविटेशन कार्ड्स भी भेज दिए गए हैं। अलग-अलग फील्ड्स से संबंधित पर्सनैलिटीज कवि, इंडस्ट्रलिस्ट, डॉक्टर्स, एक्टर्स, नेता इस खास अभिषेक में शामिल होंगे।चंपत राय ने बताया कि इस समारोह में उन सभी कारसेवकों के परिवारों को भी बुलावा भेजा गया है जिन्होंने राम मंदिर के लिए अपनी जान गंवाई। चंपत राय विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।
रामलल्ला की खास मूर्तियां की गईं तैयार
चंपत राय ने बताया की राम मंदिर अभिषेक के लिए खास मूर्तियां तैयार की गई हैं जिन्हें बनाने के लिए दो चट्टानें कर्नाटक से और एक राजस्थान से लाई गई हैं। इन तीनों में से सबसे बेस्ट मूर्ति का ही अभिषेक किया जाएगा। जनवरी के पहले हफ्ते मूर्ति को सिलेक्ट किया जाएगा।
चंपत राय के साइन किए गए निमंत्रण भेजे गए
इनविटेशन के लिए चंपत राय के साइन किए गए लेटर सभी गेस्ट को भेजे गए हैं। इन सभी पत्रों पर लिखा गया है -आप सभी को जानकारी होगी कि लंबे संघर्ष के बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण प्रगति पर है। पौष शुक्ल द्वादशी, विक्रम संवत2080 जनवरी 22, 2024 को राम लल्लाकी मूर्ति का अभिषेक होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक दिन पर हम चाहते हैं कि आप अयोध्या में मौजूद रहे। मूर्ति की स्थापना दोपहर 12.45 को 22 जनवरी को होगीष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में लक्ष्मीकांत दीक्षित के साथ मौजूद रहेंगे। लक्ष्मीकांत दीक्षित इस समारोह के विशेष पंडित होंगे।