Credit Cards

Twitter Blue ने अमेरिकी फार्मा कंपनी को लगाई 1.21 लाख करोड़ की चपत, समझें क्या है पूरा मामला

ट्विटर (Twitter) ने हाल में 8 डॉलर में ब्लू चेक सब्सक्रिप्शन प्लान का ऐलान किया था। हालांकि फेक अकाउंट्स ने इसमें सेंध लगा दी तो कुछ समय बाद इस फैसले को सस्पेंड कर दिया लेकिन यह कुछ समय ही एक फार्मा कंपनी को भारी पड़ गया

अपडेटेड Nov 12, 2022 पर 5:49 PM
Story continues below Advertisement
एलॉन मस्क के हाथों में ट्विटर की कमान आने के बाद फेक अकाउंट्स की बाढ़ आ गई।

दिग्गज माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने हाल में 8 डॉलर में ब्लू चेक सब्सक्रिप्शन प्लान का ऐलान किया था। हालांकि फेक अकाउंट्स ने इसमें सेंध लगा दी तो ट्विटर ने कुछ समय बाद इस फैसले को सस्पेंड कर दिया लेकिन यह कुछ समय ही एक फार्मा कंपनी को भारी पड़ गया। मामला यह है कि अमेरिका की दिग्गज फार्मा कंपनी Eli Lilly (LLY) के शेयर एक फर्जी खाते की वजह से औंधे मुंह गिर पड़े। ब्लू टिक वाले इस फर्जी खाते ने गुरुवार को एक ट्वीट किया था कि अब इंसुलिन फ्री है।

इस फर्जी खाते पर लोगों ने इसलिए भरोसा किया क्योंकि इसमें ब्लू टिक था और कंपनी के नाम पर था। इस फर्जी ट्वीट के चलते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 4.37 फीसदी गिर गए जिससे कंपनी के मार्केट कैप से 1500 करोड़ डॉलर (1.21 लाख करोड़ रुपये) स्वाहा हो गए। बाद में एली लिली ने अपने असली खाते से इस पर स्पष्टीकरण दिया।

पूरे महीने का बनाएं शेड्यूल, Disney+Hotstar, Netflix, Amazon Prime पर देखें ये धमाकेदार शोज

Elon Musk की कमान में फर्जी खातों की बाढ़


एलॉन मस्क ने कुछ दिनों पहले ट्विटर की कमान संभाला था। उन्होंने आने के बाद ट्विटर ब्लू के लिए नए सब्सक्रिप्शन गाइडलाइंस का ऐलान किया। इसके तहत हर महीने 8 डॉलर की फीस से ब्लू टिक हासिल किया जा सकता है। हालांकि इस ऐलान के बाद से फर्जी खाते की बाढ़ आ गई और इसमें ब्लू टिक वाले खाते भी हैं।

एलि लिली को भी ऐसे ही एक फर्जी खाते का शिकार होना पड़ा जो उसी के नाम पर बनाया गया था और इसमें ब्लू टिक था।

 

 

ट्विटर ने कुछ समय के लिए आया था ग्रे बैज

एलॉन मस्क के हाथों में ट्विटर की कमान आने के बाद फेक अकाउंट्स की बाढ़ आ गई। इसे लेकर ट्विटर ने शुक्रवार को नए पेड चेकमार्क सिस्टम के लिए साइन अप को बंद कर दिया। वहीं कुछ अकाउंट्स में ग्रे रंग का ऑफिशियल बैज देना शुरू किया। @TwitterSupport ने बताया कि ग्रे चेकमार्क का मतलब है कि ऑफिशियल अकाउंट आने वाला है।

हालांकि इसे फिर तुरंत वापस ले लिया गया। वाशिंगटन पोस्ट समेत कुछ अमेरिकी मीडिया को ट्विटर के स्टॉफ से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक इस फैसले को किसी शख्स के नाम से बने फर्जी खाते से निपटने में आ रही दिक्कतों से निपटने के लिए अस्थाई तौर पर बंद किया गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।