Diabetes: देश में इन दिनों डायबिटीज का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ता जा रहा है। आज कल के युवा भी डायबिटीज की चपेट में आ रहे हैं। गलत खानपान और लाइफ स्टाइल में खास तौर से ध्यान न देने की वजह से डायबिटीज के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में डायबिटीज पर कंट्रोल करना बेहद जरूरी है। अगर आप पैदल चलते हैं तो यह सेहत के लिए फायदेमंद है। वहीं अगर आप रोजाना साइकिल चलाते हैं तो इससे डायबिटीज को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है। डायबिटीज के मरीजों को साइकिल चलाना किसी दवा से कम नहीं है।