Diabetes: देश में डायबिटीज के मरीज से तेजी बढ़ रहे हैं। लाखों लोग डायबिटीज के साथ जी रहे हैं। डायबिटीज होने पर मरीज का ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल से बाहर हो जाता है। जिससे की तरह की समस्याएं खड़ी हो जाती हैं। फिलहाल डायबिटीज का कोई इलाज नहीं है। यह वजह है कि इसे हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज के साथ कंट्रोल कर सकते हैं। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों के लिए अलसी के बीज काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इन बीजों का ग्लाइसेमिक इंडेक्स बेहद कम होता है। इसमें अधिक मात्रा में फाइबर पाया जाता है। जिससे ब्लड शुगर कम करने के साथ-साथ शुगर के पेशेंट को होने वाली थकान को भी दूर करने में मदद मिलती है।