Diabetes: लाइफस्टाइल और खानपान खराब होने से कई तरह की बीमरियों के शिकार हो सकते हैं। इससे आप डायबिटीज से भी पीड़ित हो सकते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत की एक बहुत बड़ी आबादी डायबिटीज से पीड़ित है। इससे भी बड़ी भारतीय आबादी ऐसी है, जिसे पता ही नहीं है कि उन्हें Diabetes है। मतलब इनमें डायबिटीज अभी शुरुआती चरण में है। इसे प्री-डायबिटिक (Yoga Poses for Pre-Diabetic Patient) कहा जाता है। डायबिटीज में शरीर का ब्लड शुगर(High Blood Sugar in Diabetes) बढ़ जाता है। जिसे कम करना (tips to reduce high blood sugar) बहुत जरूरी है।