Credit Cards

IAS Puja Khedkar: विवादास्पद आईएएस पूजा खेडकर पर नया आरोप, विकलांगता सर्टिफिकेट के लिए फर्जी राशन कार्ड का किया इस्तेमाल

IAS Puja Khedkar: विवाद के बीच सरकार ने विवादास्पद आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम को स्थगित कर दिया है और उन्हें आवश्यक कार्रवाई के लिए मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में लौटने का निर्देश दिया है

अपडेटेड Jul 17, 2024 पर 12:20 PM
Story continues below Advertisement
IAS Puja Khedkar: विवाद बढ़ने के बाद आईएएस पूजा दिलीप खेडकर का ट्रेनिंग प्रोग्राम रोक दी गई है

IAS Puja Khedkar controversy: विवादास्पद आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इंडिया टुडे के पास मौजूद दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने गलत एड्रेस और फर्जी राशन कार्ड का इस्तेमाल करके विकलांगता सर्टिफिकेट हासिल किया है। खेडकर आईएएस परीक्षा पास करते समय दिए गए दिव्यांगता और ओबीसी सर्टिफिकेट को लेकर सवालों के घेरे में हैं। पुणे कलेक्टर कार्यालय में तैनाती के दौरान किए गए आचरण को लेकर भी उनके खिलाफ जांच की जा रही है। विवाद बढ़ने के बाद उनकी ट्रेनिंग रद्द कर दी गई है।

खेडकर ने यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल (YCM) अस्पताल को 'प्लॉट नंबर 53, देहू-अलंदी, तलवड़े' का एट्रेस दिया था और दावा किया कि यह पिंपरी-चिंचवाड़ में उनका घर है। हालांकि, यह पता चला है कि यह एट्रेस थर्मोवेरिटा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड का है, जो एक बंद हो चुकी कंपनी है।

दस्तावेजों से यह भी पता चला है कि इस कंपनी के एड्रेस का उपयोग करके एक फर्जी राशन कार्ड बनाया गया था, जिसका उपयोग खेडकर ने लोकोमोटर विकलांगता का दावा करते हुए विकलांगता सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए किया था। 24 अगस्त, 2022 को जारी किए गए सर्टिफिकेट पत्र में कहा गया था कि उनके घुटने में 7 प्रतिशत विकलांगता है।


इसके अलावा, उसी थर्मोवेरिटा कंपनी के नाम पर एक ऑडी कार रजिस्टर्ड है। पिंपरी-चिंचवड़ नगर पालिका के टैक्स कलेक्शन विभाग के अनुसार, इस कंपनी पर पिछले तीन वर्षों से 2.7 लाख रुपये बकाया हैं। 2023 बैच की आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर यूपीएससी भर्ती के लिए कथित तौर पर विकलांगता सर्टिफिकेट बनाने के आरोप में जांच के दायरे में हैं।

सत्ता के दुरुपयोग के आरोपों के बाद उनकी ओबीसी नॉन-क्रीमी-लेयर स्थिति भी जांच के दायरे में आ गई है। इस बीच, पुणे स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर की संपत्ति के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट मंगलवार शाम राज्य मुख्यालय को सौंप दी।

DM के खिलाफ उत्पीड़न की दर्ज कराई शिकायत

विवाद के बीच पूजा खेडकर ने पुणे के जिलाधिकारी सुहास दिवसे पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए वाशिम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "महिला पुलिसकर्मी सोमवार को वाशिम स्थित खेडकर के आवास पर पहुंचीं, जहां उन्होंने पुणे के जिला कलेक्टर सुहास दिवसे के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई।"

इससे पहले दिन में खेडकर ने टीवी समाचार चैनलों से बातचीत में पुलिसकर्मियों के उनके घर आने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा, "मैंने महिला पुलिस कर्मियों को बुलाया था, क्योंकि मुझे कुछ काम था।"

विवाद के बीच सरकार ने पूजा खेडकर के डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम को स्थगित कर दिया है और उन्हें आवश्यक कार्रवाई के लिए मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में लौटने का निर्देश दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि अकादमी ने आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए उन्हें वापस बुलाने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें- IAS Puja Khedkar: विवादित आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की ट्रेनिंग रद्द, सभी जिम्मेदारियों से किया गया मुक्त

महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव नितिन गदरे द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि अकादमी ने खेडकर के ट्रेनिंग प्रोग्राम को स्थगित करने का निर्णय लिया है तथा आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए उन्हें तत्काल वापस बुला लिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।