Credit Cards

IDFC फर्स्ट बैंक के सीईओ ने कर्मचारी की मौत पर परिवार को दिए 5 लाख शेयर, ₹2.13 करोड़ है वैल्यू

IDFC First Bank के सीईओ वी वैद्यनाथन पहले भी अपने कर्मचारियों, ट्रेनर, घरेलू सहायकों और ड्राइवरों को घर या कार खरीदने में मदद के लिए अपने शेयर गिफ्ट के रूप में दे चुके हैं

अपडेटेड Mar 17, 2022 पर 9:33 PM
Story continues below Advertisement
IDFC First Bank के सीईओ मृत कर्मचारी के परिवार को दिए 5 लाख शेयर

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वी वैद्यनाथन (V Vaidyanathan) ने बैंक के एक कर्मचारी की मौत के बाद उसके परिवार को मदद के रूप में अपने पास से बैंक के पांच लाख शेयर दिए हैं। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी।

वैद्यनाथन इससे पहले भी कई मौकों पर अपने कर्मचारियों, ट्रेनर, घरेलू सहायकों और ड्राइवरों को घर या कार खरीदने में मदद के लिए अपने शेयर गिफ्ट के रूप में दे चुके हैं।

प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बताया, "बैंक के एमडी और सीईओ वी वैद्यनाथन ने एक करीबी कर्मचारी की मौत के बाद उसके परिवार को शिक्षा और वित्तीय सुरक्षा मुहैया कराने के इरादे से अपने हिस्से के IDFC फर्स्ट बैंक के 5,00,000 इक्विटी शेयर दिए हैं।"


यह भी पढ़ें- Sensex 8 सत्र में 5000 अंक चढ़ा, इनवेस्टर्स की वेल्थ 19 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

IDFC First Bank के शेयर गुरुवार को 1.67 फीसदी बढ़कर 42.70 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस भाव पर अगल 5 लाख शेयरों की कीमत निकाले तो यह करीब 2.13 करोड़ रुपये आएगा। इस तरह वी वैद्यनाथन मृत कर्मचारी के परिवार को 2.13 करोड़ रुपये के शेयर दिए हैं।

पहले भी कर्माचारियों को कर चुके हैं शेयर गिफ्ट

पिछले महीने भी वी वैद्यनाथन ने अपने एक कर्मचारी को घर खरीदने में मदद देने के लिए उसे 9 लाख शेयर गिफ्ट किए थे। इससे पहले वैद्यनाथन ने 3 लाख शेयर अपने ट्रेनर रमेश राजू को गिफ्ट किए थे। वहीं दो-दो लाख शेयर अपने हाउस हेल्प प्रांजल नरवेकर और ड्राइवर अल्गारसैमी मुनापर को गिफ्ट किए थे। उन्होंने अपने ऑफिस स्टॉफ दीपक पठआरे और संतोष जोगाले को भी एक-एक लाख शेयर गिफ्ट किया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।