आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वी वैद्यनाथन (V Vaidyanathan) ने बैंक के एक कर्मचारी की मौत के बाद उसके परिवार को मदद के रूप में अपने पास से बैंक के पांच लाख शेयर दिए हैं। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी।
वैद्यनाथन इससे पहले भी कई मौकों पर अपने कर्मचारियों, ट्रेनर, घरेलू सहायकों और ड्राइवरों को घर या कार खरीदने में मदद के लिए अपने शेयर गिफ्ट के रूप में दे चुके हैं।
प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में बताया, "बैंक के एमडी और सीईओ वी वैद्यनाथन ने एक करीबी कर्मचारी की मौत के बाद उसके परिवार को शिक्षा और वित्तीय सुरक्षा मुहैया कराने के इरादे से अपने हिस्से के IDFC फर्स्ट बैंक के 5,00,000 इक्विटी शेयर दिए हैं।"
IDFC First Bank के शेयर गुरुवार को 1.67 फीसदी बढ़कर 42.70 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस भाव पर अगल 5 लाख शेयरों की कीमत निकाले तो यह करीब 2.13 करोड़ रुपये आएगा। इस तरह वी वैद्यनाथन मृत कर्मचारी के परिवार को 2.13 करोड़ रुपये के शेयर दिए हैं।
पहले भी कर्माचारियों को कर चुके हैं शेयर गिफ्ट
पिछले महीने भी वी वैद्यनाथन ने अपने एक कर्मचारी को घर खरीदने में मदद देने के लिए उसे 9 लाख शेयर गिफ्ट किए थे। इससे पहले वैद्यनाथन ने 3 लाख शेयर अपने ट्रेनर रमेश राजू को गिफ्ट किए थे। वहीं दो-दो लाख शेयर अपने हाउस हेल्प प्रांजल नरवेकर और ड्राइवर अल्गारसैमी मुनापर को गिफ्ट किए थे। उन्होंने अपने ऑफिस स्टॉफ दीपक पठआरे और संतोष जोगाले को भी एक-एक लाख शेयर गिफ्ट किया है।