Credit Cards

IDFC First Bank के CEO ने अपने ड्राइवर और ट्रेनर को गिफ्ट किए 3.95 करोड़ रुपए के शेयर

वैद्यनाथन ने 3 लाख शेयर अपने ट्रेनर रमेश राजू को दिए हैं। 2 लाख शेयर घर में काम करने वाले प्रांजल नरवेकर और ड्राइवर अलगारसामी सी मुनापर को दिए हैं। इसके अलावा 1-1 लाख शेयर सपोर्ट स्टाफ दीपक पथारे और संतोष जगोले को दिए हैं

अपडेटेड Feb 22, 2022 पर 10:05 AM
Story continues below Advertisement
IDFC First Bank के CEO और एमडी V Vaidyanathan ने दान देने की नई मिसाल बनाई है

IDFC FIRST Bank के CEO और MD वी वैद्यनाथन (V Vaidyanathan) ने अपनी दरियादिली का नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। वैद्यनाथन ने अपने ड्राइवर, ट्रेनर और घर में काम करने वाले दूसरे हाउसहेल्प को 3.95 करोड़ रुपए के बैंक के शेयर गिफ्ट किए हैं। उन्होंने 5 लोगों को करीब 9 लाख शेयर बांटे हैं। इन पांचों लोगों का IDFC FIRST Bank से कोई लेनादेना नहीं है।

इसके पहले भी उन्होंने कुछ इंडिविजुअल्स को IDFC FIRST Bank के अपने शेयर गिफ्ट किए थे। बैंक ने सोमवार को रेगुलेटर को दी गई जानकारी में बताया कि वैद्यनाथन ने 3 लाख शेयर अपने ट्रेनर रमेश राजू को दिए हैं। 2 लाख शेयर घर में काम करने वाले प्रांजल नरवेकर और ड्राइवर अलगारसामी सी मुनापर को दिए हैं। इसके अलावा 1-1 लाख शेयर सपोर्ट स्टाफ दीपक पथारे और संतोष जगोले को दिए हैं।

रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स 15 मार्च से दोबारा शुरू हो सकते हैं: रिपोर्ट


BSE पर सोमवार के बंद भाव के मुताबिक देखें को एक शेयर की कीमत 43.90 रुपए है। इस हिसाब से वैद्यनाथन ने 3,95,10,00 रुपए के 9 लाख शेयर अपने लिए काम करने वालों के बीच बांटा है।

इसके अलावा बैंक ने ये भी बताया कि रुकमणी सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने भी सामाजिक कल्याण के लिए 2 लाख इक्विटी शेयर दिए हैं। बैंक ने रेगुलेटर को बताया कि इस तरह IDFC FIRST Bank के 11 लाख इक्विटी शेयर अलग-अलग लोगों को बांटे गए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।