IDFC FIRST Bank के CEO और MD वी वैद्यनाथन (V Vaidyanathan) ने अपनी दरियादिली का नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। वैद्यनाथन ने अपने ड्राइवर, ट्रेनर और घर में काम करने वाले दूसरे हाउसहेल्प को 3.95 करोड़ रुपए के बैंक के शेयर गिफ्ट किए हैं। उन्होंने 5 लोगों को करीब 9 लाख शेयर बांटे हैं। इन पांचों लोगों का IDFC FIRST Bank से कोई लेनादेना नहीं है।
इसके पहले भी उन्होंने कुछ इंडिविजुअल्स को IDFC FIRST Bank के अपने शेयर गिफ्ट किए थे। बैंक ने सोमवार को रेगुलेटर को दी गई जानकारी में बताया कि वैद्यनाथन ने 3 लाख शेयर अपने ट्रेनर रमेश राजू को दिए हैं। 2 लाख शेयर घर में काम करने वाले प्रांजल नरवेकर और ड्राइवर अलगारसामी सी मुनापर को दिए हैं। इसके अलावा 1-1 लाख शेयर सपोर्ट स्टाफ दीपक पथारे और संतोष जगोले को दिए हैं।
BSE पर सोमवार के बंद भाव के मुताबिक देखें को एक शेयर की कीमत 43.90 रुपए है। इस हिसाब से वैद्यनाथन ने 3,95,10,00 रुपए के 9 लाख शेयर अपने लिए काम करने वालों के बीच बांटा है।
इसके अलावा बैंक ने ये भी बताया कि रुकमणी सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने भी सामाजिक कल्याण के लिए 2 लाख इक्विटी शेयर दिए हैं। बैंक ने रेगुलेटर को बताया कि इस तरह IDFC FIRST Bank के 11 लाख इक्विटी शेयर अलग-अलग लोगों को बांटे गए हैं।