IDFC FIRST Bank के CEO और MD वी वैद्यनाथन (V Vaidyanathan) ने अपनी दरियादिली का नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। वैद्यनाथन ने अपने ड्राइवर, ट्रेनर और घर में काम करने वाले दूसरे हाउसहेल्प को 3.95 करोड़ रुपए के बैंक के शेयर गिफ्ट किए हैं। उन्होंने 5 लोगों को करीब 9 लाख शेयर बांटे हैं। इन पांचों लोगों का IDFC FIRST Bank से कोई लेनादेना नहीं है।