आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) के एक स्टूडेंट को सबसे तगड़ा पैकेज मिला है। 2022-23 बैच के एक इंजीनयरिंग ग्रेजुएट को सालाना 3.67 करोड़ रुपये का पैकेज ऑफर हुआ है। यह सबसे बड़ा इंटरनेशनल जॉब ऑफर है। इसका खुलासा आईआईटी बॉम्बे ने किया है। सिर्फ यहीं नहीं, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट को सालाना 1.68 करोड़ रुपये का पैकेज ऑफर हुआ है और वह भी देश में ही काम करने के लिए। आईआईटी बॉम्बे ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक 16 ग्रेजुएट्स को सालाना 1 करोड़ रुपये से अधिक की जॉब मिली है।