Get App

IMD Weather Update: एक बार फिर बढ़ सकती है ठंड? अगले दो दिनों तक इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

IMD Weather Update: देश के कई हिस्सों में मौसम बदल रहा है। दिन में तेज धूप के कारण गर्मी महसूस हो रही है, जबकि सुबह और शाम हल्की ठंड बनी हुई है। IMD के मुताबिक, पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश के आसार हैं, जिससे ठंड फिर बढ़ने की संभावना जताई गई है। दिल्ली समेत कई जगहों पर भी अगले कुछ दिनों में बारिश हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 16, 2025 पर 11:56 AM
IMD Weather Update: एक बार फिर बढ़ सकती है ठंड? अगले दो दिनों तक इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
Weather Updates: मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में देश के कई जगहों पर बारिश होने के संभावना जताई है

IMD Weather Update: उत्तर भारत सहित देश के कई हिस्सों में मौसम में लगातर बदलाव देखने को मिल रहा है। फरवरी के मौसम में ही दिन में तेज धूप की वजह से लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है। वहीं सुबह और शाम लोगों को हल्की ठंड महसूस हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में देश के कई जगहों पर बारिश होने के संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना हैं, जिसकी वजह से ठंड दोबारा बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली में बारिश होने की संभावना है। आइए जानते हैं आज के मौसम का अपडेट।

इन राज्यों में होगी बारिश

IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम राजस्थान और दक्षिण पंजाब में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसके चलते हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 17 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जो पश्चिमी हिमालयी इलाकों को प्रभावित करेगा। इसके चलते 17 से 21 फरवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल में बर्फबारी और बारिश की संभावना है। दिल्ली में 19 फरवरी की रात से 20 फरवरी की सुबह तक हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान 1-2 डिग्री तक गिर सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें