Get App

'भारत ही अब मेरा देश है' PUBG के जरिए प्यार के लिए पाकिस्तान से आई महिला सीमा हैदर को मिली जमानत

सीमा हैदर ने NDTV से कहा, मेरे पति हिंदू हैं, इसलिए मैं भी हिंदू हूं। मुझे लगता है कि मैं अब भारतीय हूं। इस जोड़ी की प्रेम कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म की तरह दिलचस्प है। वे Covid-19 महामारी के दौरान ऑनलाइन गेम प्लेयरअननोन्स बैटलग्राउंड (PUBG) खेलते समय संपर्क में आए। ऐप पर उन्हें प्यार हो गया, जिसके चलते 30 साल की सीमा और 25 साल के सचिन ने इस साल मार्च में नेपाल में शादी कर ली। यह उनकी पहली मुलाकात थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 10, 2023 पर 1:55 PM
'भारत ही अब मेरा देश है' PUBG के जरिए प्यार के लिए पाकिस्तान से आई महिला सीमा हैदर को मिली जमानत
PUBG के जरिए प्यार के लिए पाकिस्तान से आई महिला सीमा हैदर को मिली जमानत

भारत के सचिन मीना (Sachin Meena) और पाकिस्तान (Pakistan) की सीमा हैदर (Seema Haider) जमानत मिलने के बाद, नई दिल्ली की जेल से बाहर आकर एक नया अध्याय शुरू करना चाह रहे हैं। सीमा को अपने सात साल से कम उम्र के चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते बिना वीजा के अवैध रूप से भारत में घुसने के आरोप में 4 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था, जबकि सचिन को अवैध अप्रवासियों को शरण देने के लिए सलाखों के पीछे डाल दिया गया था।

सीमा ने NDTV से कहा, "मेरे पति हिंदू हैं, इसलिए मैं भी हिंदू हूं। मुझे लगता है कि मैं अब भारतीय हूं।" इस जोड़ी की प्रेम कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म की तरह दिलचस्प है। वे Covid-19 महामारी के दौरान ऑनलाइन गेम प्लेयरअननोन्स बैटलग्राउंड (PUBG) खेलते समय संपर्क में आए।

ऐप पर उन्हें प्यार हो गया, जिसके चलते 30 साल की सीमा और 25 साल के सचिन ने इस साल मार्च में नेपाल में शादी कर ली। यह उनकी पहली मुलाकात थी।

सीमा कहती हैं, "यह इतनी लंबी और मुश्किल यात्रा थी। मैं भी बहुत डरी हुई थी। मैं पहले कराची से दुबई गई, जहां हमने 11 घंटे तक इंतजार किया और सो नहीं सके। फिर हम नेपाल के लिए उड़ान भर गए, आखिर में पोखरा की सड़क पर जाने से पहले, जहां मेरी मुलाकात सचिन से हुई।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें