आतंकवाद के मुद्दे पर इजराइल के साथ खड़ा है भारत, टेरिरिज्म के खिलाफ है जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक आतंकवाद के मोर्चे पर भारत इजराइल के साथ खड़ा है। क्योंकि भारत की पॉलिसी आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की है। सूत्रों ने कहा कि यह लड़ाई मुख्य रूप से आतंकी मोर्चे पर हमास और इजराइल के बीच है और भारत सरकार इजराइल-फिलिस्तीन क्षेत्रीय मुद्दे से अवगत है। सूत्रों ने कहा कि हम उन सभी चिंताओं से नहीं जुड़ रहे हैं जो कूटनीतिक या सैन्य रूप से हस्तक्षेप से अलग हैं। हमास ने गलत किया है और इजराइल को अपने नागरिकों और क्षेत्र की रक्षा करने का पूरा अधिकार है

अपडेटेड Oct 27, 2023 पर 9:40 PM
Story continues below Advertisement
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक आतंकवाद के मोर्चे पर भारत इजराइल के साथ खड़ा है। क्योंकि भारत की पॉलिसी आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की है। सूत्रों ने कहा कि यह लड़ाई मुख्य रूप से आतंकी मोर्चे पर हमास और इजराइल के बीच है और भारत सरकार इजराइल-फिलिस्तीन क्षेत्रीय मुद्दे से अवगत है

CNN-न्यूज 18 ने टॉप सरकारी सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है कि भारत सरकार इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर काफी चिंतित है। हालांकि खबर के मुताबिक आतंकवाद के मोर्चे पर इजराइल के साथ खड़ा है। क्योंकि भारत की पॉलिसी आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की है। सूत्रों ने कहा कि यह लड़ाई मुख्य रूप से आतंकी मोर्चे पर हमास और इजराइल के बीच है और भारत सरकार इजराइल-फिलिस्तीन क्षेत्रीय मुद्दे से अवगत है। सूत्रों ने कहा कि हम उन सभी चिंताओं से नहीं जुड़ रहे हैं जो कूटनीतिक या सैन्य रूप से हस्तक्षेप से अलग हैं। हमास ने गलत किया है और इजराइल को अपने नागरिकों और क्षेत्र की रक्षा करने का पूरा अधिकार है। सूत्रों ने कहा, सरकार शांतिपूर्ण समाधान के लिए सऊदी, मिस्र और संयुक्त अरब अमीरात सहित सभी मध्य पूर्व देशों के साथ बातचीत कर रही है।

पीएम मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू के बीच हुई थी फोन पर बात-चीत

इस महीने की शुरुआत में हमास ने इजराइल पर काफी घातक हमला किया था। हमास ने 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी की तरफ से इजराइल पर हजारों रॉकेट दागे थे। इसके ठीक एक दिन बाद यानी 8 अक्टूबर को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग छेड़ने के ऐलान किया था। इसके कुछ दिनों के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपस में फोन पर बात की थी। इस दौरान इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लड़ाई से जुड़ी हर एक जानकारी दी।

Israel-Hamas War: इजराइल ने गाजा पर किया जमीनी और हवाई हमला, शर्तों के साथ बंधकों को रिहा करने के लिए हमास तैयार | Moneycontrol Hindi


भारत ने दिया था इजराइल को आश्वासन

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को आश्वासन दिया कि भारत "इस कठिन घड़ी" में इजराइल के साथ खड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफीशियल X अकाउंट से एक ट्वीट लिखते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री @netanyahu को उनके फोन कॉल और मौजूदा स्थिति पर अपडेट प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं। भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत दृढ़ता से और स्पष्ट रूप से आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा करता है।

इजराइल ने भारत से की यह अपील

इस बीच इजराइल ने बुधवार को भारत से हमास को एक आतंकवादी संगठन के तौर पर नामित करने का आग्रह किया। कई सारे देशों ने हमास को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। इजराइल ने हमास के खिलाफ अपने अभियानों के लिए नई दिल्ली के "ठोस समर्थन" की भी सराहना की। नई दिल्ली में इजरायली राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि 7 अक्टूबर को इजरायली शहरों पर हुए घातक हमलों के बाद हमास को एक आतंकवादी संगठन के रूप में प्रतिबंधित करने की आवश्यकता को भारत के साथ उठाया गया था। इजरायली राजदूत ने कहा कि अमेरिका, कनाडा के साथ-साथ कई सारे देश पहले ही हमास को एक आतंकवादी संगठन के रूप में नामित कर दिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।