G-20 सम्मेलन में भारत की भूमिका से अमेरिका हुआ गदगद, पीएम मोदी की दिल खोलकर की तारीफ

India-US Relations: अमेरिकी NSA जॉन फाइनर (Jonathan Finer) ने हाल ही में संपन्न G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक संयुक्त बयान पर आम सहमति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की

अपडेटेड Nov 21, 2022 पर 1:31 PM
Story continues below Advertisement
India-US Relations: एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों के इतिहास में 2022 एक बड़ा साल रहा है

India-US Relations: इंडोनेशिया (Indonesia) में हाल ही में समाप्त हुए G-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2022) के बाद नेताओं के घोषणापत्र यानी 'बाली-डिक्लेरेशन (Bali Declaration)' से जुड़ी बातचीत में भारत (India) ने अहम भूमिका निभाई। व्हाइट हाउस (The White House) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान की जमकर तारीफ की है जिसमें उन्होंने कहा था- 'आज का युग युद्ध का नहीं है।' साथ ही व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों (Indo-US Relations) के इतिहास में 2022 एक बड़ा साल रहा है। अधिकारी ने कहा कि साल 2023 दोनों देशों का संबंध और भी बड़ा होने वाला है।

अमेरिकी उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन फाइनर (Jonathan Finer) ने हाल ही में संपन्न G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक संयुक्त बयान पर आम सहमति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की।

अमेरिकी लिस्ट में पीएम मोदी सबसे ऊपर


वाशिंगटन में भारतीय-अमेरिकियों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फाइनर ने कहा, “अमेरिका और उसके राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) जब दुनियाभर में ऐसे भागीदारों की तलाश करते हैं। जो वास्तव में जिम्मेदारियों का भार उठाने में मदद कर सकते हैं। या जो वास्तव में वैश्विक एजेंडे को आगे बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं। तब भारत और उसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूची में काफी ऊपर मिलते हैं।”

फाइनर ने कहा, “हमने इस तथ्य को G-20 शिखर सम्मेलन में देखा, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने एक संयुक्त बयान पर अलग-अलग रुख वाले देशों के समूह के बीच आम सहमति बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। हमने इस तथ्य को प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार के अन्य सदस्यों के उन कार्यों और टिप्पणियों में भी देखा है, जो उन्होंने परमाणु मुद्दे पर बढ़ते जोखिम को उजागर करने के लिए की हैं।”

ये भी पढ़ें- Toyota Innova Hycross: लॉन्चिंग से पहले टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की तस्वीर लीक, जानें फीचर्स और कीमत सहित सभी डिटेल

कार्यक्रम में अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन भारत-अमेरिका संबंधों को गति दे रहे हैं, जिनके बीच 15 से अधिक बार मुलाकात हो चुकी है। दोनों नेता आखिरी बार बाली में पिछले हफ्ते आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन में मिले थे।

भारतीय दूतावास में हुआ भव्य कार्यक्रम

भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति के समकालिक स्वरूप को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में दीवाली से लेकर हनुक्का तक, ईद से लेकर बोधि दिवस तक और गुरुपर्व से लेकर क्रिसमस तक विभिन्न धर्मों के त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाए गए।

वैश्विक शक्ति के रूप में उभर रहा है भारत

मशहूर अमेरिकी चैनल CNN ने अपने एक संपादकीय में भारत को एशिया में नई उभरती हुई ताकत बताया है। CNN ने अपने संपादकीय में लिखा है कि G-20 सम्मेलन में सभी देशों ने मिलकर एक साझा बयान जारी किया, जिसमें रूस की ओर से यूक्रेन पर किए गए हमले की निंदा की गई। इसमें एक चीर-परिचित वाक्य को दोहराया गया- "आज का दौर युद्ध का नहीं है।"

चैनल ने लिखा है कि ये वही वाक्य है जो इस साल सितंबर में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई मुलाकात में कहा था। विश्लेषकों का कहना है कि पीएम मोदी एक ऐसे नेता के रूप में उभर रहे हैं, जिनका सभी पक्ष सम्मान कर रहे हैं। पीएम मोदी ने भारत को एक अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थ के रूप में मजबूत किया है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Nov 21, 2022 1:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।