भारतीय-अमेरिकी शख्स ने किराए पर रखी महिला, हर बार फेसबुक खोलने पर मारती है थप्पड़, एलन मस्क भी हैरान

महिला को नौकरी के लिए आठ डॉलर प्रति घंटे की पेशकश भी की

अपडेटेड Nov 11, 2021 पर 7:36 PM
Story continues below Advertisement

भारतीय मूल के एक अमेरिकी शख्स ने एक महिला को नौकरी पर रखा है, जो उन्हें हर बार फेसबुक खोलने पर थप्पड़ मारती है। शख्स के इस अनोखे आइडिया ने दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क को भी हैरान कर दिया है।

इस भारतीय-अमेरिकी शख्स का नाम मनीष सेठी है, जो Pavlok नाम के एक वीयरबेल डिवाइस ब्रांड के फाउंडर हैं। मनीष ने एक महिला को नौकरी पर रखा है, जो मनीष को हर बार फेसबुक खोलने पर उनके चेहरे पर थप्पड़ मारती है।

मनीष ने इस महिला को हायर करने के अमेरिका की एक एडवर्टाइजिंग वेबसाइट पर बकायदा विज्ञापन निकाला था। मनीष इस महिला को प्रति घंटे 8 डॉलर (595 रुपये) देते हैं। महिला का काम हमेशा मनीष के बगल में बैठे रहना और जब भी वो फेसबुक खोलें तो उन्हें थप्पड़ मारना है। यहां तक कि मनीष जब घर में या किसी होटल में बैठे होते हैं, तब भी वह महिला उनके साथ बैठ उन पर नजर रखती हैं।


मनीष ने अपने विज्ञापन में लिखा था, "जब भी मैं अपना समय बर्बाद करूं, तो तुम्हें मेरे ऊपर चिल्लाना होगा या जरूरत पड़ने पर मुझे थप्पड़ मारना होगा।" मनीष ने जिस महिला को हायर किया है, उनका नाम कारा है। मनीष ने अपने ब्लॉग में बताया, "आम दिनों में मेरी प्रोडक्टिविटी 35-40% रहती है, लेकिन जब कारा मेरी बगल में बैठी होती है, तो मेरी प्रोडक्टिविटी 98% तक बढ़ जाती है।"

यह भी ध्यान देने वाली बात है कि सेठी करीब 2012 से ही ऐसा कर रहे हैं। अब 9 सालों बाद उनके इस प्रयोग पर एलन मस्क के एक ट्वीट की वजह से पूरी दुनिया का ध्यान गया है। एक शख्स ने मनीष सेठी की कहानी बताते हुए ट्वीट किया था, जिस पर मस्क ने रिप्लाई करते हुए इमोजी पोस्ट किया था।

इसके बाद खुद मनीष सेठी ने एलन मस्क के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा, "मैं ही वो शख्स हूं। एलन मस्क के शेयर के बाद शायद मेरी रीच अब ज्यादा हो जाएगी।"

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 11, 2021 7:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।