Credit Cards

सीईओ के साथ रिलेशनशिप में थी भारतीय मूल की वकील, अमेरिकी कंपनी ने दोनों को कर दिया फायर

Fire over relationship with CEO: अपनी ही कंपनी के सीईओ के साथ रिलेशनशिप में होना भारतीय मूल की एक वकील नबनिता नाग (Nabnita Nag) को महंगा पड़ गया। अमेरिका की रेलरोड ट्रांसपोर्ट कंपनी नॉरफॉक साउदर्न ने भारतीय मूल की वकील को कंपनी से निकाल दिया है और कुछ समय पहले जांच के बाद कंपनी के सीईओ को भी निकाल दिया था

अपडेटेड Sep 13, 2024 पर 10:52 AM
Story continues below Advertisement
लिंक्डनइन पर नबनिता ने लिखा है कि उन्होंने फॉर्च्यून के 300 सरकारी कंपनियों की सूची में शामिल तीन कंपनी के साथ काम किया है।

Fire over relationship with CEO: भारतीय मूल की एक वकील नबनिता नाग (Nabnita Nag) को अमेरिका की रेलरोड ट्रांसपोर्ट कंपनी नॉरफॉक साउदर्न (Norfolk Southern) ने इसलिए निकाल दिया क्योंकि उनके संबंध कंपनी के सीईओ से थे। वह अटलांटा की इस कंपनी में चीफ लीगल ऑफिसर थीं लेकिन कंपनी के सीईओ के साथ रिलेशनशिप उनके रास्ता का रोड़ा बन गया। नबनिता पर यह कार्रवाई इस मामले में हुई एक जांच के बाद हुई है। सीईओ एलन शॉ को (Alan Shaw) को पहले ही कंपनी से बुधवार को निकाला जा चुका है। नबनिता और एलन के बीच सहमति से रिश्ता बना था। इसके बावजूद कंपनी का कहना है कि दोनों ने कंपनी की नीतियों और आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

Goldman Sachs के साथ भी काम कर चुकी हैं नबनिता

लिंक्डनइन पर नबनिता ने लिखा है कि उन्होंने फॉर्च्यून के 300 सरकारी कंपनियों की सूची में शामिल तीन कंपनी के साथ काम किया है। वहीं नॉरफॉक साउदर्न में उनके कैरियर की बात करें तो नबनिता ने कंपनी करीब चार साल पहले वर्ष 2020 में जनरल काउंसल के तौर पर ज्वाइन किया था। इसके दो साल बाद वर्ष 2022 में वह सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और चीफ लीगल ऑफिसर बन गईं। इसके बाद 2023 में वह कॉरपोरेट मामलों की एग्जेक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और चीफ लीगल ऑफिसर बन गईं। इससे पहले उन्होंने गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) में जनरल काउंसल के तौर पर काम किया था।


एथिक्स पॉलिसी के उल्लंघन में फंसे सीईओ

कंपनी का कहना है कि एलन को कंपनी के परफॉरमेंस, फाइनेंशियल रिपोर्टिंग और कारोबारी नतीजे के चलते नहीं निकाला गया है बल्कि इसकी दूसरी वजह थी। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक एलल की जांच एक्टिविस्ट हेड फंड अंकोरा होल्डिंग्स के साथ एक विवादित प्रॉक्सी वॉर में एलन को जीत हासिल होने के बाद कुछ समय बाद शुरू हुई थी जिसके बाद कंपनी के 13 सदस्यों वाले बोर्ड में तीन नए निदेशकों की नियुक्ति हुई थी। रॉयटर्स के मुताबिक एग्जेक्यूटिव्स और वकील एलन के सेवरेंज पैकेजेज पर चर्चा करने लगे थे।

कंपनी के सीएफओ मार्क जॉर्ज ने इस बात की अंदरुनी तौर पर जांच शुरू कर दी कि एलन ने कंपनी के एथिक्स पॉलिसीज का उल्लंघन किया है। कंपनी ने मॉर्क जॉर्ज को प्रेसिडेंट और सीईओ भी बना दिया और रविवार को यह स्वीकार भी किया कि वह खुद को रिपोर्ट कर रही एक एंप्लॉयी के साथ सीईओ के अनुचित रिश्ते को लेकर जांच कर रही थी। एलन शॉ कंपनी के साथ कई दशकों से जुड़े हुए थे।

शरीर के टुकड़े किए, फिर ब्लेंडर में पीसा! मिस स्विट्जरलैंड फाइनलिस्ट को उनके ही पति ने कुछ ऐसा उतारा मौत के घाट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।