Indian Railway: लंबी दूरी का सफर तय करने के लिए आम आदमी आज भी ट्रेन का ही सहारा लेते हैं। अन दिनों ट्रेनों में टिकटों की भी किल्लत रहती है। आमतौर पर सभी लोग कन्फर्म टिकट की तलाश में रहते हैं। इस बीच ट्रेन के टिकट की अवैध बिक्री भी देखने को मिलने लगी है। ऐसे में रेलवे की और से ब्लैक में मिल रहे टिकटों की बिक्री को रोकने के लिए नियम बनाए गए हैं। अगर आपने अवैध रूप से टिकट खरीदा है तो जेल भी जाना पड़ सकता है। रेलवे का टिकट किसी भी दलाल के जरिए खरीदा जाना गैरकानूनी है। टिकट खरीदने वाले पर भी कार्रवाई की जा सकती है।