Indian Railway: ट्रेन चलने के 10 मिनट में नहीं पहुंचे तो हाथ से चली जाएगी सीट, जानिए क्या है हकीकत

Indian Railway: अगर अब आप ट्रेन चलने के 10 मिनट बाद तक अपनी सीट पर नहीं पहुंचेगे तो TTE आपकी सीट कैंसिल कर देगा। इन दिनों यह खबर सुर्खियां बनी हुई हैं। कहा जा रहा है कि इन नए नियमों से यात्रियों पर काफी असर पड़ सकता है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि क्या यह नियम सच है

अपडेटेड Jul 21, 2023 पर 1:02 PM
Story continues below Advertisement
Indian Railway: बोर्डिंग स्टेशन के 10 मिनट बाद भी सीट पर नहीं मिलते हैं तो TTE एब्सेंट मार्क कर देगा

Indian Railway: भारतीय रेलवे आज भी यात्रियों के लिए सबसे ज्यादा सुविधाजनक माना गया है। लंबी दूरी की यात्रा के लिए आमतौर पर लोग ट्रेन को ही प्राथमकिता देते हैं। ऐसे में अगर आप भी ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो इससे जुड़े नियमों के बारे में जानना बहुत जरूरी है। आज हम आपको एक नए नियम के बारे में बता रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अब अगर आप ट्रेन निकलने के 10 मिनट के भीतर सीट पर नहीं पहुंचते हैं तो TTE आपका टिकट कैंसिल कर सकता है। इस नए नियम से काफी लोगों पर असर पड़ सकता है।

कई बार देर होने पर पैसेंजर्स अपने ओरिजिनल बोर्डिंग स्टेशन के बजाए अगले स्टेशन पर भी ट्रेन पकड़ लेते हैं। लेकिन इस नए नियम के बाद वो ट्रेन में नहीं बैठ पाएंगे।

क्या रेलवे का यह नियम सच है?


दरअसल, रेलवे ने अपने ज्यादातर टिकट चेकिंग स्टाफ को हैंड हेल्ड टर्मिनल (HHT) दिया है। इसमें सभी बातों जानकारी फौरन ऑनलाइन फीड करनी होती है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति 10 मिनट तक अपनी बर्थ पर नहीं आता है, तो उसका टिकट कैंसिल कर दिया जाएगा। इस मामले में रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि रेलवे कि तरफ से इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। आमतौर पर किसी पैसेंजर के ओरिजिनल बोर्डिंग स्टेशन से अगले 1-2 स्टेशन तक चेकिंग स्टाफ उसकी सीट को किसी और को अलॉट नहीं करते हैं। रेलवे ने बताया कि मौजूदा नियमों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Indian Railways: AC में सफर कर रहे यात्रियों से रेलवे को लग रहा है तगड़ा चूना, सबक सिखाने के लिए जारी कर दी गाइडलाइंस!

ट्रेन में लोअर सीट पर बैठने के नियम

अगर आपकी लोअर सीट है, तो रेलवे के नियम के अनुसार मिडिल बर्थ वाला यात्री अपनी बर्थ पर रात 10 बजे से पहले और सुबह 6 बजे के बाद खोलकर आपको परेशान नहीं कर सकता है। अक्सर देखा जाता है कि मिडिल बर्थ वाला यात्री ट्रेन शुरू होते ही इसे खोल लेते हैं। जिससे लोअर बर्थ वाले यात्री को काफी दिक्कत होती है। रेलवे के नियम के मुताबिक मिडिल बर्थ वाले यात्री दिन के समय ऐसा नहीं कर सकते हैं। मिडिल बर्थ वाला यात्री रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक ही बर्थ खोलकर सो सकता है।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

Tags: #IRCTC

First Published: Jul 21, 2023 12:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।