Indian Railway: भारतीय रेलवे आज भी यात्रियों के लिए सबसे ज्यादा सुविधाजनक माना गया है। लंबी दूरी की यात्रा के लिए आमतौर पर लोग ट्रेन को ही प्राथमकिता देते हैं। ऐसे में अगर आप भी ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो इससे जुड़े नियमों के बारे में जानना बहुत जरूरी है। आज हम आपको एक नए नियम के बारे में बता रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अब अगर आप ट्रेन निकलने के 10 मिनट के भीतर सीट पर नहीं पहुंचते हैं तो TTE आपका टिकट कैंसिल कर सकता है। इस नए नियम से काफी लोगों पर असर पड़ सकता है।