नीलिशा मंत्री और उनके दो दोस्तों ने दिल्ली से चित्तौर जाने के लिए एसी-3 टीयर की दो टिकट बुक की थीं। इसके बावजूद उन्हें और अन्य यात्रियों को सफर में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बॉगी में बिना टिकट वाले यात्रियों के चढ़ जाने की वजह से यात्रियों को टॉयलेट जाने में भी काफी दिक्कत हो रही थी। इस सिलसिले में X प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई फोटो से कोच में ठसाठस भरी स्थिति साफ तौर पर देखी जा सकती है। यहां तक कई लोग ऊपर भी चढ़कर बैठ गए थे।