Get App

दिल्ली में बिना किसी गारंटी के मिलेगा 10 करोड़ रुपये का लोन, दिवाली से पहले सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान

Delhi News: आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में 'पहले इंडिया फाउंडेशन' द्वारा 'भारत में MSME क्षेत्र में महिला उद्यमियों को बढ़ावा देना' रिपोर्ट के विमोचन के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकारें भारत की बड़ी आबादी को एक बोझ के रूप में देखती थीं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 5:59 PM
दिल्ली में बिना किसी गारंटी के मिलेगा 10 करोड़ रुपये का लोन, दिवाली से पहले सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान
Delhi News: इस योजना के माध्यम से उद्यमी अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कारोबारियों को बिना किसी गारंटी के 10 करोड़ रुपये तक का लोन उपलब्ध कराने की योजना की मंगलवार (14 अक्टूबर) को घोषणा की। सीएम गुप्ता ने कहा कि वर्कफोर्स में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। जानकारों का कहना है इस ऐलान से छोटे कारोबारियों का काफी फायदा होगा।

आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में 'पहले इंडिया फाउंडेशन' द्वारा 'भारत में MSME क्षेत्र में महिला उद्यमियों को बढ़ावा देना' रिपोर्ट के विमोचन के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकारें भारत की बड़ी आबादी को एक बोझ के रूप में देखती थीं। लेकिन महिलाओं को सशक्त बनाकर इसे एक संपत्ति में बदला जा सकता है।

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि जब आधी आबादी घरों में बंद रहेगी तो देश का विकास कैसे होगा। हमें समाज और राष्ट्र के विकास के लिए हर संभव मदद की जरूरत है।" महिला सशक्तिकरण के लिए इसे 'स्वर्ण युग' करार देते हुए गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार महिला उद्यमियों को उनकी क्षमता का एहसास कराने में सक्षम बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

सीएम रेखा गुप्ता ने इस दौरान आगे कहा, "इस योजना के माध्यम से हमारे उद्यमी, सरकारी सहायता से अपने विचारों और कड़ी मेहनत के जरिए अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।" इस दौरान रेखा गुप्ता ने राजधानीवासियों को आश्वासन दिया कि आगामी छठ पर्व के दौरान यमुना नदी की सतह पर झाग नहीं दिखाई देगा।

उन्होंने कहा कि प्रदूषित नदी के पुनरुद्धार के लिए तेजी से कार्य जारी है। सर्दियों के मौसम में खासकर दिवाली के बाद, यमुना नदी में सीवर और औद्योगिक अपशिष्ट छोड़े जाने के कारण पानी में झाग दिखाई देता है। विपक्षी दल और पर्यावरण कार्यकर्ता पिछले कुछ वर्षों से झाग से भरे पानी में खड़ी होकर छठ मनाती महिलाओं की तस्वीरें सामने आने के बाद दिल्ली सरकार की आलोचना करते आ रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें