Gautam Gambhir: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर अपनी नाराजगी जताई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम में हर्षित राणा के चयन पर सवाल उठाने जा रहे थे। वहीं अब भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। गौतम ने बिना नाम लिए उन लोगों की आलोचना की जो अपने यूट्यूब चैनलों पर राणा का मजाक उड़ाकर या उन पर तंज कसकर फेमस होने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दें पूर्व भारतीय ओपनर और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य क्रिस श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर हर्षित राणा के चयन पर सवाल उठाए थे। उन्होंने भारत की सीमित ओवरों की टीम में राणा के शामिल किए जाने की कड़ी आलोचना की और चयन प्रक्रिया पर नाराजगी जताई।
गौतम ने दिया करारा जवाब
वेस्टइंडीज पर भारत की 2-0 से टेस्ट सीरीज जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने कहा, "ये बेहद शर्मनाक है कि कोई सिर्फ अपने यूट्यूब चैनल के व्यूज बढ़ाने के लिए 23 साल के लड़के को निशाना बना रहा है। अगर आप मुझे निशाना बनाना चाहते हैं, तो बनाइए। मैं इसे संभाल सकता हूं, लेकिन यूट्यूब व्यूज के लिए 23 साल के लड़के को ट्रोल करना शर्मनाक है लेकिन यूट्यूब व्यूज के लिए 23 साल के लड़के को ट्रोल करना शर्मनाक है।" गंभीर ने आगे कहा, "राणा के पिता कोई चयनकर्ता नहीं हैं। उसने अपनी मेहनत और योग्यता के दम पर क्रिकेट में जगह बनाई है। ऐसे में इन जैसे युवा खिलाड़ियों को निशाना बनाना बिल्कुल गलत है।"
श्रीकांत ने की थी आलोचना
श्रीकांत ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था, “केवल एक ही सदस्य है हर्षित राणा, कोई नहीं जानता कि वह टीम में क्यों है। लगता है, टीम में जगह पाने का सबसे आसान तरीका यही है कि गंभीर की हर बात पर 'हां में हां' मिलाते रहो, बिल्कुल हर्षित राणा की तरह।” गंभीर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 23 साल के एक युवा खिलाड़ी के बारे में बोलते समय शब्दों का चयन सोच-समझकर करना चाहिए और इस तरह की टिप्पणियां करने से बचना चाहिए।
मेरी कर सकते हैं आलोचना
गंभीर ने कहा, “किसी खिलाड़ी के प्रदर्शन पर सवाल उठाना ठीक है, सेलेक्टर्स और कोचों को निशाना बनाया जाता है। लेकिन 23 साल के एक लड़के को निशाना बनाना और उसके बारे में ऐसी बातें कहना जो सोशल मीडिया पर फैल जाएं, यह बहुत गलत मानसिकता दिखाता है। कल को आपका बच्चा भी खेलेगा, कम से कम ये तो समझ लीजिए कि वह (राणा) अभी सिर्फ 23 साल का है। मेरी आलोचना करना चाहें तो करें, मैं झेल सकता हूं, लेकिन एक युवा खिलाड़ी के लिए ऐसी बातें कहना बिल्कुल अस्वीकार्य है। सिर्फ अपने यूट्यूब चैनल की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए बोलने से पहले थोड़ा सोचिए कि आप क्या कह रहे हैं।”
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।