Get App

Gautam Gambhir: 'यूट्यूब चैनल के लिए...' सीरीज जीतने के बाद भी किस पर भड़क गए कोच गंभीर, सुना दी खरी-खरी

Gautam Gambhir: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को ट्रोल किए जाने पर नाराजगी जताई है। गौतम ने बिना नाम लिए उन लोगों की आलोचना की जो अपने यूट्यूब चैनलों पर राणा पर तंज कसकर फेमस होने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, पूर्व भारतीय ओपनर क्रिस श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर राणा के चयन पर सवाल उठाए थे

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 6:10 PM
Gautam Gambhir: 'यूट्यूब चैनल के लिए...' सीरीज जीतने के बाद भी किस पर भड़क गए कोच गंभीर, सुना दी खरी-खरी
Gautam Gambhir: भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने हर्षित राणा पर अपना रिएक्शन दिया है

Gautam Gambhir: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर अपनी नाराजगी जताई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम में हर्षित राणा के चयन पर सवाल उठाने जा रहे थे। वहीं अब भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। गौतम ने बिना नाम लिए उन लोगों की आलोचना की जो अपने यूट्यूब चैनलों पर राणा का मजाक उड़ाकर या उन पर तंज कसकर फेमस होने की कोशिश कर रहे हैं।

बता दें पूर्व भारतीय ओपनर और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य क्रिस श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर हर्षित राणा के चयन पर सवाल उठाए थे। उन्होंने भारत की सीमित ओवरों की टीम में राणा के शामिल किए जाने की कड़ी आलोचना की और चयन प्रक्रिया पर नाराजगी जताई।

गौतम ने दिया करारा जवाब

वेस्टइंडीज पर भारत की 2-0 से टेस्ट सीरीज जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने कहा, " बेहद शर्मनाक है कि कोई सिर् अपने यूट्यूब चैनल के व्यूज बढ़ाने के लिए 23 साल के लड़के को निशाना बना रहा है। अगर आप मुझे निशाना बनाना चाहते हैं, तो बनाइए। मैं इसे संभाल सकता हूं, लेकिन यूट्यूब व्यूज के लिए 23 साल के लड़के को ट्रोल करना शर्मनाक है लेकिन यूट्यूब व्यूज के लिए 23 साल के लड़के को ट्रोल करना शर्मनाक है" गंभीर ने आगे कहा, "राणा के पिता कोई चयनकर्ता नहीं हैं। उसने अपनी मेहनत और योग्यता के दम पर क्रिकेट में जगह बनाई है। ऐसे में इन जैसे युवा खिलाड़ियों को निशाना बनाना बिल्कुल गलत है।"

श्रीकांत ने की थी आलोचना

श्रीकांत ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था, “केवल एक ही सदस्य है हर्षित राणा, कोई नहीं जानता कि वह टीम में क्यों है। लगता है, टीम में जगह पाने का सबसे आसान तरीका यही है कि गंभीर की हर बात पर 'हां में हां' मिलाते रहो, बिल्कुल हर्षित राणा की तरह।” गंभीर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 23 साल के एक युवा खिलाड़ी के बारे में बोलते समय शब्दों का चयन सोच-समझकर करना चाहिए और इस तरह की टिप्पणिया करने से बचना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें