PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त का देशभर के करोड़ों किसानों को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन इस बीच केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने उन किसानों की पहचान शुरू कर दी है जो योजना का गलत तरीके से फायदा उठा रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में करीब 31 लाख से ज्यादा किसानों को संदिग्ध लाभार्थियों की लिस्ट में शामिल किया गया है।