Get App

PM Kisan: पति-पत्नी दोनों उठा रहे थे फायदा, ऐसे किसानों पर गिरेगी गाज, सरकार उठाने वाली है सख्त कदम

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त का देशभर के करोड़ों किसानों को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन इस बीच केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने उन किसानों की पहचान शुरू कर दी है जो योजना का गलत तरीके से फायदा उठा रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 6:08 PM
PM Kisan: पति-पत्नी दोनों उठा रहे थे फायदा, ऐसे किसानों पर गिरेगी गाज, सरकार उठाने वाली है सख्त कदम
PM Kisan: सरकार ने उन किसानों की पहचान शुरू कर दी है जो योजना का गलत तरीके से फायदा उठा रहे हैं।

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त का देशभर के करोड़ों किसानों को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन इस बीच केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने उन किसानों की पहचान शुरू कर दी है जो योजना का गलत तरीके से फायदा उठा रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में करीब 31 लाख से ज्यादा किसानों को संदिग्ध लाभार्थियों की लिस्ट में शामिल किया गया है।

पति-पत्नी दोनों उठा रहे थे फायदा

कृषि मंत्रालय की जांच में यह सामने आया है कि कई जगहों पर पति और पत्नी दोनों ही पीएम किसान योजना के तहत 6,000 रुपये का अमाउंट ले रहे थे। जबकि, नियमों के अनुसार, एक परिवार पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे में से केवल एक सदस्य को ही इस योजना का फायदा मिल सकता है। ऐसे मामलों के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में खास वेरिफिकेशन ड्राइव चलाई थी।

15 अक्टूबर तक पूरा होगा वेरिफिकेशन प्रोसेस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें