देश में 26 जनवरी को 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जिसके चलते राजधानी दिल्ली में 23 से लेकर 26 जनवरी तक कई रूट डायवर्ट किए गए हैं। फुल ड्रेस रिहर्सल की वजह से कई रास्ते भी बंद किए गए हैं। इस बीच राजस्थान में रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। राजस्थान के जोधपुर रेलवे ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों के लिए 26 जनवरी तक पार्सल बुकिंग पर रोक दी गई है। पार्सल बुकिंग की यह रोक 23 जनवरी से शुरू हो गई है। वहीं इस दौरान यात्री अपने साथ कोच में कुछ सामान ले जा सकेंगे।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह की वजह से सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान रखा गया है। ऐसे में दिल्ली क्षेत्र में सभी स्टेशनों पर हर तरह के पार्सल लेनदेन, लीज्ड एसएलआर, वीपी और डिमांड वीपीएस पर 23 से 26 जनवरी रोक लगाई गई है।
स्टेशन पर लगाए गए CCTV कैमरे
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, देश के सभी राज्यों से आने – जाने वाले पार्सल पर रोक लगाई गई है। रेलवे स्टेशन के गोदाम पर कोई पैकिंग नहीं होगी। वहीं कोई पार्सल भी बुक नहीं किया जाएगा। सिर्फ रिजस्टर्ड समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की बुकिंग की जाएगी। जोधपुर प्लेटफार्म समेत पूरे स्टेशन परिसर पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए हैं। अन्य क्षेत्रीय रेलवे में 23 से 26 जनवरी तक दिल्ली के लिए पार्सल की बुकिंग पर रोक लगाई गई है।
दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
वहीं 26 जनवरी को देखते हुए दिल्ली में आज (23 जनवरी 2025) रिहर्सल हो रहा है। इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। इसमें सुबह 9.15 बजे से परेड के तिलक मार्ग को पार करने तक सी-हेक्सागन -इंडिया गेट पर यातायात बंद रखा गया। इसके अलावा 10.30 बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग पर दोनों ओर से वाहन चालकों को अनुमति नहीं दी गई।