Get App

Indian Railways: इस रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए 26 जनवरी तक नहीं होगी पार्सल बुकिंग, सामान भेजने से पहले हो जाएं अलर्ट

Indian Railways: देश भर में गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी जाती है। दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात कर दिए जाते हैं। इस बीच राजस्थान के जोधपुर में रेलवे ने 26 जनवरी तक पार्सल बुकिंग पर रोक लगा दी है। ये रोक दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए हैं। पूरे स्टेशन को CCTV कैमरे से लैस कर दिया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 23, 2025 पर 2:03 PM
Indian Railways: इस रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए 26 जनवरी तक नहीं होगी पार्सल बुकिंग, सामान भेजने से पहले हो जाएं अलर्ट
Indian Railways: जोधपुर रेलवे स्टेशन से 23 जनवरी से 26 जनवरी तक पार्सल बुकिंग पर रोक लगाई गई है।

देश में 26 जनवरी को 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जिसके चलते राजधानी दिल्ली में 23 से लेकर 26 जनवरी तक कई रूट डायवर्ट किए गए हैं। फुल ड्रेस रिहर्सल की वजह से कई रास्ते भी बंद किए गए हैं। इस बीच राजस्थान में रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। राजस्थान के जोधपुर रेलवे ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों के लिए 26 जनवरी तक पार्सल बुकिंग पर रोक दी गई है। पार्सल बुकिंग की यह रोक 23 जनवरी से शुरू हो गई है। वहीं इस दौरान यात्री अपने साथ कोच में कुछ सामान ले जा सकेंगे।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह की वजह से सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान रखा गया है। ऐसे में दिल्ली क्षेत्र में सभी स्टेशनों पर हर तरह के पार्सल लेनदेन, लीज्ड एसएलआर, वीपी और डिमांड वीपीएस पर 23 से 26 जनवरी रोक लगाई गई है।

स्टेशन पर लगाए गए CCTV कैमरे

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, देश के सभी राज्यों से आने – जाने वाले पार्सल पर रोक लगाई गई है। रेलवे स्टेशन के गोदाम पर कोई पैकिंग नहीं होगी। वहीं कोई पार्सल भी बुक नहीं किया जाएगा। सिर्फ रिजस्टर्ड समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की बुकिंग की जाएगी। जोधपुर प्लेटफार्म समेत पूरे स्टेशन परिसर पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए हैं। अन्य क्षेत्रीय रेलवे में 23 से 26 जनवरी तक दिल्ली के लिए पार्सल की बुकिंग पर रोक लगाई गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें