देश में 26 जनवरी को 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जिसके चलते राजधानी दिल्ली में 23 से लेकर 26 जनवरी तक कई रूट डायवर्ट किए गए हैं। फुल ड्रेस रिहर्सल की वजह से कई रास्ते भी बंद किए गए हैं। इस बीच राजस्थान में रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। राजस्थान के जोधपुर रेलवे ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों के लिए 26 जनवरी तक पार्सल बुकिंग पर रोक दी गई है। पार्सल बुकिंग की यह रोक 23 जनवरी से शुरू हो गई है। वहीं इस दौरान यात्री अपने साथ कोच में कुछ सामान ले जा सकेंगे।