Indian Railways: जो लोग ट्रेन से सफर करते हैं, वो भलीभांति जानते हैं कि गर्मी के इस सीजन में कंफर्म टिकट मिलना किसी टास्क से कम नहीं है। ऐसे में लोग कंफर्म टिकट पाने का जुगाड़ देखते हैं और कंफर्म टिकट को लेकर कई तरह की जानकारी भी इंटरनेट पर शेयर होती रहती हैं। आज हम आपको e-Ticket और i-Ticket के बारे में जानकारी दे रहे हैं। ट्रेन में जो भी सफ़र करते हैं, उन्हें टिकट बुक करनी ही होती है। कई लोग टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करते हैं। जिसमें आपको e-Ticket या i-Ticket टिकट मिलता है। आइये जानते हैं इन दोनों टिकट में क्या अंतर होता है?