Get App

Indian Railways: गर्मी में सफर के लिए E-Ticket निकालें या I-Ticket, जानिए कौन होगा पहले कंफर्म

Indian Railways: इन दिनों गर्मी के मौसम में ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल हैं। ऐसे में आप बिना रेलवे काउंटर जाए घर बैठे भी टिकट बुक कर सकते हैं। इसे भी उतना ही वैलिड माना जाता है, जितना रेलवे के काउंटर पर मिलने वाला टिकट होता है। ऑनलाइन माध्यम से ई-टिकट और आई-टिकट बुक किया जा सकता है। आइये जानते हैं कौन सा टिकट पहले कंफर्म होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 22, 2024 पर 5:48 PM
Indian Railways: गर्मी में सफर के लिए E-Ticket निकालें या I-Ticket, जानिए कौन होगा पहले कंफर्म
Indian Railways: - e-Ticket और i-Ticket) दोनों ही ऑनलाइन बुक कराए जाते हैं। IRCTC के ऐप या वेबसाइट के जरिए बुक कर सकते हैं।

Indian Railways: जो लोग ट्रेन से सफर करते हैं, वो भलीभांति जानते हैं कि गर्मी के इस सीजन में कंफर्म टिकट मिलना किसी टास्क से कम नहीं है। ऐसे में लोग कंफर्म टिकट पाने का जुगाड़ देखते हैं और कंफर्म टिकट को लेकर कई तरह की जानकारी भी इंटरनेट पर शेयर होती रहती हैं। आज हम आपको e-Ticket और i-Ticket के बारे में जानकारी दे रहे हैं। ट्रेन में जो भी सफ़र करते हैं, उन्हें टिकट बुक करनी ही होती है। कई लोग टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करते हैं। जिसमें आपको e-Ticket या i-Ticket टिकट मिलता है। आइये जानते हैं इन दोनों टिकट में क्या अंतर होता है?

सबसे पहले आपको बता दें कि e-Ticket और i-Ticket दोनों ऑनलाइन तरीके से बुक किए जाते हैं। आप ये दोनों ही टिकट IRCTC के ऐप या वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। दोनों ही टिकट आप कहीं भी यात्रा करने के लिए बुक करा सकते हैं।

जानिए e-Ticket क्या होता है

यह एक इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट टिकट होता है। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार टिकट प्रिंट करवा सकते हैं। आप घर बैठे ही बिना रेलवे काउंटर पर जाए टिकट इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इसे भी उतना ही वैलिड माना जाता है, जितना रेलवे के काउंटर पर मिलने वाला टिकट होता है। यात्रा के दौरान इस टिकट को पेश करने के लिए आपके पास आपका पहचान प्रमाण पत्र होना बेहद जरूरी है। ई-टिकट बुक करते समय ध्यान रखें कि इसके कंफर्म होने के बाद ही आप सफर कर सकते हैं। वहीं अगर इस ट्रेन टिकट को कैंसिल करते हैं तो आपके अकाउंट में पैसे वापस आ जाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें