Indian Railways: भारतीय रेलवे हर वर्ग के लोगों की यात्रा के लिए तैयार करता है और यात्रियों की जर्नी सुगम हो, इसके लिए भी कई कदम उठाए जाते हैं। रेलवे ने ना सिर्फ नेटवर्क में विस्तार किया है। बल्कि ट्रेन के कोच को भी काफी लग्जरी और आरामदायक बनाने का काम किया है। अब ट्रेनों में कई तरह के कोच हैं, जो अपनी यात्रा को काफी मजेदार बनाते हैं। रेलवे के कोच अलग-अलग क्लास में बंटे होते हैं। जिनमें यात्री अपने बजट और सुविधाओं के अनुसार, टिकट बुकिंग करते हैं। अब तक आपने किसी भी ट्रेन में SL, 1A, 2A, 3A, 2S और CC कैटेगरी के कोच देखे होंगे।