Indian Railways: भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है। इसलिए इससे जुड़े नियमों का हम सभी को पालन करना चाहिए। आमतौर पर लंबी दूरी के लिए लोग ट्रेन के जरिए सफर करना आरामदायक समझते हैं। कई बार यात्री सो जाते हैं या कभी-कभी भीड़ की वजह से तय स्टेशन पर नहीं उतर पाते हैं। लिहाजा अगले स्टेशन पर ही उतरना मजबूर होगी। ऐसे में सवाल यह उठता कि अगर स्टेशन निकलने के बाद भी वे ट्रेन में सवार रहते हैं तो क्या उन्हें बिना टिकट यात्री माना जाएगा? या फिर रेलवे उनकी मजबूरी को देखते हुए उन्हें अगले स्टेशन तक फ्री में यात्रा करवाएगा?