देश में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन में सफर करते हैं। अक्सर जब भी हम किसी को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशनों पर जाते हैं। उस दौरान हम प्लेटफॉर्म टिकट को खरीदते हैं। प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना बेहद जरूरी है। बगैर प्लेटफॉर्म टिकट के अगर आप रेलवे स्टेशन के भीतर जाते हैं। तब ऐसी स्थिति में आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। यात्रियों के साथ जो लोग उन्हें छोड़ने के लिए आते हैं। इसके चलते स्टेशनों पर भीड़ काफी ज्यादा हो जाती है। इसी को देखते हुए यात्रियों को छोड़ने आए लोगों को भारतीय रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने के लिए कहा जाता है।