Indian Railways: ट्रेन से सफर तो हम सबने कभी न कभी जरूर किया होगा। रेलवे अपने अलग-अलग कैटेगरी के कोच में पैसेंजर्स को अलग-अलग सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। जैसे AC कोच में पैसेंजर्स को चादर, तकिया, तौलिया जैसे सामान भी मिलते हैं, जो कि जनरल डिब्बों या स्लीपर कोच में नहीं मिलता हैं। लेकिन अक्सर पैसेंजर्स ट्रेन में मिलने वाली चीजों को उठाकर घर ले आते हैं। ये पूरी तरह से गलत और गैरकानूनी है। ट्रेन में मिलने वाले ये सामान केवल आपके सफर को आरामदेह बनाने के लिए दिए जाते हैं। इन सामानों की हिफाजत करना आपका नैतिक दायित्व है।