Haryana IPS Suicide Case: हरियाणा के सीनियर आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी दिवंगत वाई पूरन कुमार के कथित आत्महत्या मामले में एक नया मोड़ आ गया है। न्यूज 18 के मुताबिक, रोहतक जबरन वसूली मामले को देख रहे जांच अधिकारी संदीप कुमार लाठर की मंगलवार (14 अक्टूबर) को मौत हो गई। जांच अधिकारी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।