Indian Railways: एलॉन मस्क ने ट्विटर की जब से कमान संभाली है। तब से यह माइक्रोब्लॉगिंग साइट सुर्खियां बटोर रही है। वैसे यहां लोग अपनी बात रखते हैं। लेकिन ट्विटर खुद सुर्खियां बनता जा रहा है। इस बीच ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क ने ट्विटर का नाम और लोगो बदलकर X कर दिया है। दरअसल अंग्रेजी वर्णमाला के इस एक एक्स लेटर से एलॉन मस्क का संबंध दशकों पुराना है। इस बीच इंडियन रेलवे ने बहती गंगा में हाथ धोना बेहतर समझा और अपने यूजर्स से X के बारे में सवाल दाग दिए। आखिरकार सोशल मीडिया में जवाब देने वाले भी कहां पीछे रहते हैं। रेलवे के इस सवाल पर कमेंट्स की लगातर बारिश जारी है।