Indian Railways: रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस अब रीवा तक, यहां देखिए नया टाइम टेबल

Indian Railways: रानी कमलापति-जबलपुर वन्दे भारत ट्रेन के यात्रियों को इंडियन रेलवे की ओर से बड़ी सौगात मिली है। इस ट्रेन को अब रीवा तक बढ़ाने फैसला लिया गया है। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन इस रीवा तक इस ट्रेन की आवाजाही भी शुरू हो चुकी है। यह ट्रेन रीवा से शाम 5.30 बजे चलती है और दोपहर 01.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंच जाएगी

अपडेटेड Oct 16, 2023 पर 10:39 AM
Story continues below Advertisement
Indian Railways: रानी कमलापति-जबलपुर वन्दे भारत ट्रेन दोपहर 3.30 बजे रवाना होगी और रात 11.30 बजे रीवा पहुंचेगी।

Indian Railways: भारतीय रेलवे नें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के मामले में एक बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए खुशखबरी दी है। अब यह ट्रेन जबलपुर तक न जाकर बल्कि रीवा तक जाएगी। 15 अक्टूबर से इस ट्रेन की रानी कमलापति से रीवा तक आवाजाही भी शुरू हो चुकी है। इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों का काफी समय बचेगा। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर पूरे हफ्ते चलती है। यह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर मध्य प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र के कटनी, मैहर, सतना तक सफर करती है।

वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन नंबर-20173 रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन 4.18 बजे नर्मदापुरम, 4.45 बजे इटारसी, 5.28 बजे पिपरिया, 6.28 बजे नरसिंहपुर, 7.50 बजे जबलपुर, 9.10 बजे कटनी, 10 बजे मैहर, सतना पहुंचेगी. रात को 10.30 बजे प्रस्थान कर 11.30 बजे रीवा स्‍टेशन पहुंचने का समय है।

रीवा से रानी कमलापति के लिए ट्रेन का टाइम टेबल


ट्रेन रीवा से सुबह 5.30 बजे रवाना होगी और 6.10 बजे सतना पहुंचेगी। इसके बाद 6.40 बजे मैहर, 7.28 बजे कटनी, 8.35 बजे जबलपुर, 9.40 बजे नरसिंहपुर, 10.40 बजे पिपरिया, 11.40 बजे इटारसी, 12.08 बजे नर्मदापुरम पहुंचेगी. ट्रेन दोपहर में 1.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन महाकौशल क्षेत्र (जबलपुर) को मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ती है। रेलवे की ओर से यह भी कहा गया है कि इस रूट पर जितनी भी फास्ट ट्रेनें चल रही हैं। उनसे 30 मिनट यह ट्रेन तेज चलेगी। बता दें कि मौजूदा समय में देश में 68 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

Indian Railways: वंदे भारत या शताब्दी नहीं, ये 5 ट्रेनें है रेलवे की 'कामधेनु', होती है अंधाधुंध कमाई

रोजाना 5000 से ज्यादा यात्री करते हैं सफर

भोपाल से रीवा, सतना, मैहर और कटनी के लिए रोजाना भोपाल से करीब 5000 से ज्यादा लोग सफर करते हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन को रीवा तक सिर्फ एक्सटेंड नहीं किया है, बल्कि ट्रेन के स्टॉपेज भी बढ़ाए गए हैं। अब तक ट्रेन नर्मदापुरम, इटारसी, नरसिंहपुर, पिपरिया में स्टापेज लेते हुए जबलपुर पहुंचती थी। नई व्यवस्था में ट्रेन कटनी, मैहर और सतना में स्टापेज लेते हुए रीवा पहुंचेगी। रेलवे अफसरों का दावा है कि इस ट्रेन का संचालन रीवा तक किए जाने से रेवांचल एक्सप्रेस की वेटिंग में कमी आएगी।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

Tags: #IRCTC

First Published: Oct 16, 2023 10:37 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।