Indore Girl Video: इंदौर में अश्लील कपड़ों में घूमने वाली युवती ने मांगी माफी, गिरफ्तारी की लटकी तलवार

Indore Girl Video: एक युवती ने सोशल मीडिया पर अर्धनग्न वीडियो डालकर सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया था। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में छोटे कपड़े पहनकर घूमने वाली सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। लड़की ने पहले अश्लील कपड़े पहनकर रील बनाई। हालांकि अब वीडियो वायरल होने के बाद खुद युवती माफी मांग रही है

अपडेटेड Sep 27, 2024 पर 2:07 PM
Story continues below Advertisement
Indore Girl Video: युवती ने इंदौर में छोटे कपड़ों में घूमने का एक वीडियो अपलोड किया था, जिस पर बवाल मच गया

Indore Girl Video: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की एक मशहूर चाट-चौपाटी पर एक युवती के छोटे और अश्लील कपड़ों में घूमने से मचे बवाल के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ सार्वजनिक स्थल पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। युवती ने इंदौर के प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड मार्केट में कम कपड़ों में घूमते हुए वीडियो सोशल मीडिया अपलोड किया था, जिसे लेकर बवाल मच गया। बाद में विवाद पैदा होने और सोशल मीडिया यूजर्स की आलोचना के बाद उसने अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगी है। युवती पर FIR दर्ज होने के बाद अब गिरफ्तारी की तलवार लटकती नजर आ रही है।

तुकोगंज पुलिस थाने के प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने शुक्रवार (27 सितंबर) को बताया कि 56 दुकान चाट-चौपाटी पर हाल ही में कम कपड़ों में घूमती नजर आई युवती पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाना) के तहत FIR दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि महिलाओं की कुछ स्थानीय संस्थाओं के साथ ही अलग-अलग सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों ने युवती के इस कृत्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

अधिकारी ने एजेंसी को बताया, "हमने इन संगठनों के लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं। उनका कहना है कि सार्वजनिक स्थल पर युवती के छोटे कपड़ों में घूमने से अश्लीलता फैली जिससे उनके मन में क्षोभ उत्पन्न हुआ।" युवती शहर की 56 दुकान के साथ ही मेघदूत चाट-चौपाटी पर भी कम कपड़ों में घूमती नजर आई थी। उसने इसके वीडियो 'पब्लिक रिएक्शन (Public Reaction")' के शीर्षक से खुद सोशल मीडिया पर डाले थे।


इन वीडियो के तेजी से वायरल होने पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP), बजरंग दल और अन्य संगठनों के नेताओं ने पुलिस से युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। विवाद बढ़ने पर युवती ने माफी मांगते हुए ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से हटा लिए थे। हिंदी बोलने वाली भारतवंशी युवती ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि वह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई शहर में रहती है।

ये भी पढ़ें- UP News: स्कूल की 'तरक्की' के लिए दूसरी क्लास के मासूम बच्चे की दे दी बलि! हैवान स्कूल डायरेक्टर समेत 5 गिरफ्तार

मंत्री बोले- बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

युवती के छोटे कपड़े पहने हुए वीडियो के वायरल होने के एक दिन बाद मध्य प्रदेश के मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इस ड्रेस की निंदा करते हुए कहा कि इससे शहर की छवि खराब हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनकी टिप्पणियों की विपक्ष ने तीखी आलोचना की, कांग्रेस ने सवाल किया, "आप कौन होते हैं यह तय करने वाले कि एक महिला को क्या पहनना चाहिए?"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।