Get App

International Women's Day: महिला यात्रियों के लिए दिल्ली मेट्रो का खास तोहफा, दिखाएं अपना टैलेंट और जीतें शानदार इनाम

International Women's Day: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर महिला यात्रियों के लिए पेबल आर्ट और सुडोकू प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की है। ये आयोजन राजीव चौक, विश्वविद्यालय और दिल्ली हाट-आईएनए मेट्रो स्टेशनों पर होंगे। साथ ही, DMRC सोशल मीडिया पर ऑनलाइन क्विज भी कराएगा, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे

अपडेटेड Mar 03, 2025 पर 9:04 AM
Story continues below Advertisement
International Women's Day: महिला दिवस पर दिल्ली मेट्रो का खास आयोजन

International Women's Day: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने महिला यात्रियों के लिए एक खास तोहफा तैयार किया है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए पेबल आर्ट (कंकड़ कला) और सुडोकू प्रतियोगिता जैसी मजेदार और रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जहां महिलाएं अपनी रचनात्मकता और तेज दिमाग का शानदार प्रदर्शन कर सकती हैं। राजीव चौक, विश्वविद्यालय और दिल्ली हाट-आईएनए मेट्रो स्टेशनों पर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दैनिक ऑनलाइन क्विज भी आयोजित की जाएगी, जिसमें सबसे तेज सही उत्तर देने वाली महिला को खास इनाम मिलेगा।

DMRC का ये आयोजन सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और जश्न मनाने का बेहतरीन अवसर भी है। तो तैयार हो जाइए इस शानदार मौके का हिस्सा बनने के लिए और अपनी क्रिएटिविटी और बुद्धिमत्ता का जलवा बिखेरने के लिए।

तीन प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर होंगी खास प्रतियोगिताएं


DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि ये गतिविधियां तीन प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर आयोजित की जाएंगी:

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन 28 फरवरी 2025

विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन 3 मार्च 2025

दिल्ली हाट-आईएनए मेट्रो स्टेशन 4 मार्च 2025

प्रतियोगिता का समय: सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक होगा, जहां महिला यात्री भाग लेकर अपनी कला और प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकेंगी।

बेहतरीन पेबल आर्ट का होगा प्रदर्शन

प्रतियोगिता में चुनी गई सर्वश्रेष्ठ पेबल आर्ट कृतियों को दिल्ली मेट्रो के विभिन्न स्टेशनों पर प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे यात्रियों को प्रतिभाशाली महिलाओं की कला को करीब से देखने का मौका मिलेगा।

ऑनलाइन क्विज में जीतें पुरस्कार

महिला दिवस समारोह को और खास बनाने के लिए DMRC अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" (@OfficialDMRC) पर 28 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक दैनिक ऑनलाइन क्विज आयोजित करेगा।

हर दिन सही उत्तर देने वाली पहली महिला प्रतिभागी को विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

विजेताओं की घोषणा और पुरस्कार

सुडोकू प्रतियोगिता और ऑनलाइन क्विज के विजेताओं की घोषणा 5 मार्च 2025 (बुधवार) को दिल्ली मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट (www.delhimetrorail.com) पर की जाएगी।

विजेताओं को सम्मान पत्र और शानदार उपहार दिए जाएंगे।

महिला यात्रियों के लिए DMRC की विशेष पहल

DMRC महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। अनुज दयाल ने कहा, "महिला यात्रियों के सफर को रोचक और यादगार बनाने के लिए ये आयोजन किया जा रहा है। ये सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि महिलाओं को अपनी रचनात्मकता और कौशल दिखाने का बेहतरीन अवसर भी है।"

इस खास अवसर का हिस्सा बनें

यदि आप भी दिल्ली मेट्रो की महिला यात्री हैं, तो इस अनूठे आयोजन में भाग लेने का अवसर न चूकें। पेबल आर्ट और सुडोकू प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएं और खास इनाम जीतें।

Viral Video: इंस्टाग्राम पर फॉलो करो और फ्री में पाओ सोने की कील! कानपुर में सुनार का अनोखा ऑफर, ज्वैलरी शॉप पर उमड़ी लोगों की भीड़

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 03, 2025 9:04 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।