भारत में लेटेस्ट लॉन्च हुए एपल आईफोन 15 (iPhone 15) की बिक्री शुरू हो गई है। भारत में इस शानदार फोन की बिक्री की शुरुआत के साथ ही हलचल मच गई है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स और दिल्ली के साकेत में एपल के ऑफीशियल स्टोर के बाहर एपल के दीवानों का हुजूम इस फोन को खरीदने के लिए उमड़ पड़ा। कई सारे लोग शुक्रवार की तड़के सुबह से ही इस फोन को खरीदने के लिए लाइन लगा चुके थे। अगर आप भी इस शानदार फोन को खरीदना चाह रहे हैं तो आप इसकी डिलिवरी केवल 10 मिनिट में ही पा सकते हैं। जी हां ये कोई मजाक या प्रैंक नहीं बल्कि सच है आप केवल 10 मिनट के अंदर ही लेटेस्ट आईफोन 15 हासिल कर सकते हैं। आइये आपको देते हैं पूरी जानकारी।
केवल 10 मिनट में डिलीवर हो जाएगा iPhone 15
ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो (ZOmato) के मालिकाना हक वाली कंपनी ब्लिंकिट (Blinkit) ने अपने ऐप पर नए iPhone 15 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है। दिल्ली NCR, मुंबई और पुणे में ब्लिंकिट यूजर घर बैठे इस ऐप के जरिए आईफोन 15 ऑर्डर कर सकते हैं। ब्लिंकिट के जरिए आईफोन 15 केवल 10 मिनट के अंदर ही डिलीवर हो जाएगा।
एपल के ऑफीशियल स्टोर पर लगी हैं लंबी लाइनें
अगर आप भी एपल आईफोन 15 (iPhone 15) को खरीदने के लिए अपने घर से बाहर नहीं निकलना चाहते हैं और लंबी कतारों में खड़े रहने से बचना चाहते हैं तो आप ब्लिंकिट से इसे ऑर्डर कर सकते हैं। भारत में 22 सितंबर यानी शुक्रवार को ही iPhone 15 की बिक्री शुरू कर दी गई है। इसकी बिक्री के शुरू होने की खबर मिलते ही मुंबई और दिल्ली में एपल के ऑफीशियल स्टोर के बाहर ग्राहकों का हुजूम उमड़ पड़ा। एक व्यक्ति ने मीडिया को बताया कि वह 17 घंटे से बीकेसी एपल स्टोर के बाहर खड़ा था। ताकि वह स्टोर से सबसे पहले आईफोन 15 प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro Max) को सबसे पहले खरीद सके।
भारत में इस कीमत पर मिल रहा है iPhone 15
भारत में iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं iPhone 15 Plus के लिए आपको 89,900 रुपये का पेमेंट करना पड़ेगा। वहीं iPhone 15 Pro और 15 Pro Max की कीमतें बढ़ गई है। आईफोन 15 प्रो की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये और आईफोन 15 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1,59,900 रुपये है। जबकि भारत में iPhone 15 Pro Max (1 TB वैरिएंट) की कीमत लगभग 2 लाख रुपये है।