iPhone 15 Pro Max खरीदने के लिए मुंबई में 17 घंटे तक लाइन में खड़ा रहा गुजरात का ये शख्स

iPhone 15: मुंबई और दिल्ली दोनों एपल स्टोर पर शुक्रवार सुबह से ही ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक व्यक्ति से बात की जो स्टोर में सबसे पहला आईफोन 15 खरीदने के लिए कल से लाइन में खड़ा है। उस व्यक्ति ने कहा कि उसने BKC स्टोर से भारत का पहला आईफोन खरीदने के लिए विशेष रूप से अहमदाबाद से मुंबई की यात्रा की। एक व्यक्ति तो बेंगलुरू से आईफोन खरीदने के लिए फ्लाइट लेकर सुबह मुंबई स्टोर पहुंचा था

अपडेटेड Sep 22, 2023 पर 3:22 PM
Story continues below Advertisement
iPhone 15: एक व्यक्ति तो बेंगलुरू से आईफोन खरीदने के लिए फ्लाइट लेकर सुबह मुंबई स्टोर पर पहुंचा था

भारत में आज से आईफोन 15 (iPhone 15) सीरीज की बिक्री शुरू होते ही एपल (Apple) के दीवानों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। मुंबई और दिल्ली दोनों एपल स्टोर पर शुक्रवार सुबह से ही ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक व्यक्ति से बात की जो स्टोर में सबसे पहला आईफोन 15 खरीदने के लिए कल से लाइन में खड़ा है। उस व्यक्ति ने कहा कि उसने BKC स्टोर से भारत का पहला आईफोन खरीदने के लिए विशेष रूप से अहमदाबाद से मुंबई की यात्रा की। एक व्यक्ति तो बेंगलुरू से आईफोन खरीदने के लिए फ्लाइट लेकर सुबह मुंबई स्टोर पहुंचा था।

शख्स ने ANI को बताया, "मैं कल दोपहर 3 बजे से यहां (मुंबई BKC स्टोर) हूं। मैं 17 घंटे से लाइन में खड़ा हूं। मैं भारत के पहले एपल स्टोर से पहला आईफोन खरीदने के लिए यहां आया हूं।" व्यक्ति ने कहा कि उन्होंने Apple Watch Ultra 2 और नए AirPods के साथ सफेद टाइटेनियम में एक iPhone 15 Pro Max मॉडल बुक किया है। एक ब्रांड के रूप में एपल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "सबसे अच्छा है..."


विवेक नाम के एक अन्य ग्राहक ने कहा कि वह अपना नया iPhone 15 Pro लेने वाले पहले व्यक्ति बनने के लिए आज सुबह 4 बजे एपल BKC स्टोर पर पहुंचे, लेकिन पहले से ही कतार में खड़े एक अन्य ग्राहक ने उन्हें बाहर कर दिया। उन्होंने कहा, "लेकिन मैं खुश हूं कि मुझे मेरा नया आईफोन 15 प्रो मिल रहा है... मैं बहुत उत्साहित हूं, मैं पूरे साल इसका इंतजार कर रहा था।"

ये भी पढ़ें- खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने चीन का दौरा किया रद्द, बीजिंग ने अरुणाचल की खिलाड़ियों को नहीं दी थी परमिशन

इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राहुल नाम के एक ग्राहक ने सबसे पहले Apple के साकेत स्टोर से iPhone 15 खरीदा। राहुल ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "यह एक शानदार अनुभव था। मैं सुबह 4 बजे से लाइन में था और फिर फोन खरीदा। मेरे पास हमेशा शीर्ष फोन थे। मेरे पास एक iPhone 13 Pro Max और एक iPhone 14 Pro Max है। 15 सीरीज की घोषणा के बाद मैं iPhone 15 Pro Max लेना चाहता था। वह भी बाकी सभी से पहले...''

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।