Get App

Jahangirpuri Violence पर स्पेशल सीपी बोले- फुर्ती से की कार्रवाई, कोई पक्षपात नहीं, साजिश का करेंगे पर्दाफाश

दिल्ली पुलिस (Delhi police) के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने कहा, पुलिस पर्याप्त संख्या में मौजूद थी और उसने फुर्ती से कार्रवाई की। पुलिस लोगों के बीच दीवार की तरह खड़ी हो गई, जिससे लोग आमने-सामने नहीं आ सकें

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 20, 2022 पर 8:45 AM
Jahangirpuri Violence पर स्पेशल सीपी बोले- फुर्ती से की कार्रवाई, कोई पक्षपात नहीं, साजिश का करेंगे पर्दाफाश
हनुमान जयंती उत्सव के दौरान 16 अप्रैल को जहांगीरपुर में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस पर कई सवाल उठ रहे हैं

Jahangirpuri Violence : हनुमान जयंती उत्सव के दौरान 16 अप्रैल को जहांगीरपुर में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस पर कई सवाल उठ रहे हैं। तमाम वीडियो से यह साफ पता चलता है कि वहां के नागरिकों के पास पहले से बड़ी संख्या हथियार मौजूद थे। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद पत्थरबाजी और संघर्ष नहीं रुका।

दिल्ली पुलिस (Delhi police) के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने सीएनएन-न्यूज 18 के साथ बातचीत में इससे जुड़े कई सवालों के जवाब दिए।

क्या हमला पूर्व नियोजित था, यह जांच का विषय है

पाठक ने कहा, “यह जांच का विषय है कि क्या हमला पूर्व नियोजित था और हम जांच के शुरुआती चरण में हैं। पुलिस पर्याप्त संख्या में मौजूद थी और उसने फुर्ती से कार्रवाई की। जैसे तकरार शुरू हुई, पुलिस उनके बीच दीवार की तरह खड़ी हो गई, जिससे लोग आमने-सामने नहीं आ सकें। हम बेहद कम समय में हालात से निबटने में सक्षम हो गए।” पाठक ने कहा, जब यात्रा शुरू हुई, तो पुलिस वहां थी और जब हालात बिगड़ने शुरू हुए तो पुलिस ने पूरी जिम्मेदारी और मजबूती के साथ काम किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें