दाढ़ी मूछ वाला एक शख्स पिछले 36 साल से दुल्हन बनकर अपनी जिंदगी गुजार रहा है। गले में माला, नाखूनों में नेल पॉलिस, कानों में बालियां, हाथ में कंगन, माथे पर पत्नी के नाम का सिंदूर और साड़ी पहने यह शख्स 3 दशक से महिला की जिंदगी जी रहा है। सवाल ये है कि एक पुरुष आखिर किसके डर दुल्हन का पेकअप किए हुए घूम रहा है। इस पर शख्स का कहना है कि भूत-प्रेत के खौफ में है। ऐसे में इनसे बचने के लिए महिलाओं की वेश-भूषा में रहना पड़ता है।
