उत्तर प्रदेश के झांसी होते हुए दादर अमृतसर ट्रेन में उस समय हड़कंप मच गया, जब जनरल कोच में सांप निकल आया। चलती ट्रेन में एक शख्स को सांप ने डस लिया। इसके बाद पूरे कोच में चीख पुकार मच गई। शख्स झांसी से दिल्ली के लिए सफर कर रहा था। इसके बाद ट्रेन के ग्वालियर रुकने पर शख्स को नीचे उतारा गया और RPF ने अस्पताल में भर्ती कराया। यात्री का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत में सुधार देखा गया है। वहीं इस मामले में रेलवे का कहना है कि पूरे कोच की जांच पड़ताल की गई है। सांप नहीं मिला है।
पीड़ित यात्री का नाम भगवान दास बताया जा रहा है, जो कि मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के रहने वाले हैं। भगवानदास खजुराहो मेमो से झांसी पहुंचे थे। यहां से दिल्ली के लिए दूसरी ट्रेन पकड़नी थी। फिर इसके बाद भगवानदास ने झांसी से दादर अमृतसर ट्रेन पकड़ी और जनरल कोच में सवार हो गया। ट्रेन में ज्यादा भीड़ होने की वजह से वो गेट के पास ही खड़ा हो गया।
जनरल कोच में अफरा-तफरी का माहौल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन जब रात 10 बजे ग्वालियर-डबरा के बीच थी। तभी उसे सांप ने डस लिया। भगवानदास की चीख सुनकर अन्य यात्रियों की नजर जैसे ही सांप पर पड़ी तो कोच के सभी यात्री डर गए। सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। इसी बीच किसी यात्री ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर दिया। जिसमें पूरी घटना की जानकारी दी गई। जैसे ही ट्रेन ग्वालियर पहुंची। तभी RPF ने यात्री को ट्रेन से नीचे उतार लिया गया। उसे एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इस मामले में रेलवे का कहना है कि ट्रेन में ऐसे सांप नहीं निकलते हैं। यह किसी अराजक तत्व ने किया है। यात्री को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सपेरों ने चम्बल एक्सप्रेस में छोड़ दिए थे सांप
ट्रेन में सांप मिलने की यह पहली घटना नहीं है। पिछले साल सपेरों ने सांप का डर दिखाकर यात्रियों से वसूली की थी। रुपये नहीं देने पर कोच में सांप छोड़ दिये थे। 8 सितम्बर 2023 को हावड़ा से ग्वालियर जाने वाली चम्बल एक्सप्रेस (12175) के जनरल कोच में बाँदा स्टेशन से सपेरे सवार हो गए थे। इन लोगों ने झोली से सांप को निकालकर पैसा माँगना शुरू कर दिया था।