Get App

JioHotstar: एक साथ आए जियो सिनेमा और हॉटस्टार, जानें यूजर्स को देखने के लिए क्या मिलेगा खास

जियो सिनेमा और हॉटस्टार का मर्जर हो गया है और एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म अब सबके सामने आ गया है, जिसका नाम JioHotstar है। अब यूजर्स को एक ही जगह पर दोनों प्लेटफॉर्म के शो देखने को मिलेगा। मौजूदा सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स बिना किसी दिक्कत के इसका फायदा उठा सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 15, 2025 पर 3:48 PM
JioHotstar: एक साथ आए जियो सिनेमा और हॉटस्टार, जानें यूजर्स को देखने के लिए क्या मिलेगा खास
इस नए प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को दोनों सेवाओं की खासियतें एक ही जगह पर मिलेंगी

भारत के डिजिटल एंटरटेनमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है। अब तक JioCinema और Disney+ Hotstar अलग-अलग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म थे, लेकिन अब इन दोनों प्लेटफॉर्म्स का मर्जर हो गया है और एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म पेश किया गया है, जिसका नाम JioHotstar है। दोनों ऐप के मर्जर होने के बाद अब यूजर्स के मन में सवाल है कि पहले से इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के मौजूदा सब्सक्रिप्शन पर इसका क्या असर पड़ेगा। इस नए प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को दोनों सेवाओं की खासियतें एक ही जगह पर मिलेंगी।

कितने से शुरू होगा प्लान

कंपनी ने बताया कि JioCinema और Disney+ Hotstar के मौजूदा यूजर्स बिना किसी रुकावट के JioHotstar पर शिफ्ट हो सकते हैं। उनकी मेंबरशिप अपने आप जारी रहेगी। JioHotstar के सब्सक्रिप्शन प्लान 149 रुपए से शुरू होते हैं, जो अलग-अलग दर्शकों के लिए बनाए गए हैं। यह प्लेटफॉर्म 19 भाषाओं में 3 लाख घंटे का मनोरंजन, लाइव स्पोर्ट्स और कंटेंट उपलब्ध कराता है। JioHotstar में यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें Ultra-HD 4K स्ट्रीमिंग, रियल-टाइम आंकड़े और AI-आधारित जानकारी और मल्टी-एंगल व्यूइंग ऑप्शन जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

क्या होंगा सब्सक्रिप्शन प्लान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें