Mother Dairy: मदर डेयरी ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। मदर डेयरी का दूध, पनीर, मक्खन, घी जल्द सस्ता हो सकता है। त्योहारों से पहले आम लोगों को राहत मिलने वाली है। कंपनी ने ऐलान किया है कि हाल ही में हुई जीएसटी दरों में कटौती का पूरा फायदा अब सीधा ग्राहकों को मिलेगा। इसके तहत दूध समेत कई वैल्यू-ऐडेड डेयरी प्रोडक्ट्स और सफल ब्रांड के प्रोसेस्ड फूड आइटम्स की कीमतें घटा दी गई हैं।
त्योहारों पर मिलेगा सीधा फायदा
नई कीमतें तुरंत लागू हो गई हैं। कंपनी का कहना है कि यह कदम खासतौर पर त्योहारों के समय ग्राहकों को राहत देने और पैक्ड फूड प्रोडक्ट्स को ज्यादा सुलभ बनाने के लिए उठाया गया है। अब ग्राहक दूध, जूस, फ्रोजन सब्जियां और रेडी-टू-कुक प्रोडक्ट्स पहले से सस्ते दामों पर खरीद पाएंगे।
दूध होगा 3 से 4 रुपये तक सस्ता
जीएसटी में बदलाव के बाद पैक्ड दूध पर अब 5% टैक्स नहीं लगेगा। इससे उपभोक्ताओं को सीधा फायदा होगा।
मदर डेयरी फुल क्रीम दूध: 69 रुपये - अब 65–66 रुपये प्रति लीटर
टोन्ड मिल्क: 57 रुपये - अब 55–56 रुपये प्रति लीटर
भैंस का दूध: 74 रुपये → अब 71 रुपये प्रति लीटर
गाय का दूध: 59 रुपये → अब 56–57 रुपये प्रति लीटर
प्रोसेस्ड फूड्स पर भी राहत
सिर्फ दूध ही नहीं बल्कि सफल ब्रांड के कई प्रोडक्ट्स जैसे पैक्ड जूस, फ्रोजन वेजिटेबल्स और रेडी-टू-कुक आइटम्स भी जीएसटी दर घटने के बाद अब कम दामों पर मिलेंगे। कंपनी को उम्मीद है कि इससे रोजाना के खर्चों में बचत होगी और पैक्ड फूड्स की मांग भी बढ़ेगी।
कब से लागू होंगी नई दरें?
सरकार की ओर से पैक्ड दूध को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। यह नई दरें 22 सितंबर 2025 से पूरे देश में लागू हो जाएंगी। इसके बाद दुकानों और सुपरमार्केट्स पर मिलने वाले सभी मदर डेयरी दूध पैक और अन्य प्रोडक्ट कम दाम में मिलेंगे।
क्यों अहम है यह कदम?
लगातार बढ़ती महंगाई के बीच दूध हर घर की रोजमर्रा की जरूरत है। सरकार का मकसद है कि हर परिवार को बेहतर क्वालिटी वाला दूध कम दाम पर मिले। मदर डेयरी का कहना है कि वह हमेशा कोशिश करती है कि टैक्स में मिलने वाले फायदा का सीधा फायदा ग्राहकों तक पहुंचे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।