Get App

Stocks to Buy: ये 5 सीमेंट शेयर करेंगे धमाल? HSBC ने 45% तक बढ़ाया टारगेट प्राइस, देखें पूरी लिस्ट

Cement Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने भारत के सीमेंट सेक्टर को लेकर मंगलवार 16 सितंबर को एक रिपोर्ट जारी की। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में सीमेंट सेक्टर की दो कंपनियों की रेटिंग बढ़ाई है। इनमें अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements) और श्री सीमेंट (Shree Cement) शामिल हैं। HSBC ने साथ में यह भी कहा कि देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी, अल्ट्राटेक सीमेंट इस सेक्टर में अभी भी उसकी सबसे पसंदीदा कंपनी बनी हुई है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 3:47 PM
Stocks to Buy: ये 5 सीमेंट शेयर करेंगे धमाल? HSBC ने 45% तक बढ़ाया टारगेट प्राइस, देखें पूरी लिस्ट
Cement Stocks to Buy: HSBC ने अंबुजा सीमेंट की रेटिंग को होल्ड से बढ़ाकर Buy (खरीदें) कर दिया है

Cement Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने भारत के सीमेंट सेक्टर को लेकर मंगलवार 16 सितंबर को एक रिपोर्ट जारी की। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में सीमेंट सेक्टर की दो कंपनियों की रेटिंग बढ़ाई है। इनमें अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements) और श्री सीमेंट (Shree Cement) शामिल हैं। HSBC ने साथ में यह भी कहा कि देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी, अल्ट्राटेक सीमेंट इस सेक्टर में अभी भी उसकी सबसे पसंदीदा कंपनी बनी हुई है।

HSBC ने अंबुजा सीमेंट की रेटिंग को होल्ड से बढ़ाकर Buy (खरीदें) कर दिया है। साथ ही इसके टारगेट प्राइस को भी पहले के 490 रुपये से करीब 43 प्रतिशत बढ़ाकर 700 रुपये कर दिया है। इसने श्री सीमेंट की रेटिंग भी "Reduce (घटाएं)" से बढ़ाकर "होल्ड" कर दी है और इसके टारगेट प्राइस को 22,000 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 32,200 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

ब्रोकरेज ने डालमिया भारत के लिए अपनी "Buy" की रेटिंग को बरकरार रखा है, लेकिन इसके टारगेट प्राइस को 2,000 रुपये से 45% बढ़ाकर 2,900 रुपये कर दिया है। इसने ACC लिमिटेड के लिए "होल्ड" की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को पहले के 2,100 रुपये से घटाकर 2,040 रुपये कर दिया है।

हालांकि, अल्ट्राटेक सीमेंट अभी HSBC का टॉप पिक बना हुआ है। ब्रोकरेज ने इस शेयर पर अपनी 'Buy' की रेटिंग को बरकरार रखा है और इसका टारगेट प्राइस पहले के 12,100 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 15,410 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें