Taiwanese Watermelon: खेती किसानी में किसान लाखों रुपये की आमदनी करते हैं। किसान गेहूं, मक्का, धान और अन्य फसलों की बुआई कर लाखों रुपये कमाते हैं। वहीं, बाढ़, बारिश और सूखे जैसी आपदा से किसानों को नुकसान भी होता है। ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि किसानों को पारंपरिक खेती से अलग भी प्रयोग करने की जरूरत है। कुछ अलग आजमाकर भी किसान लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं। कुछ ऐसा ही कन्नौज के किसान ने कर दिखाया है। इत्र नगरी उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के अमिताभ भदौरिया इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं।