Get App

Kanpur News: नए साल पर कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश! रेलवे ट्रैक पर मिला LPG सिलेंडर, 4 महीने में तीसरी घटना

Kanpur News: नए साल के दिन बुधवार (1 दिसंबर) को उत्तर प्रदेश में कानपुर-कन्नौज-फर्रुखाबाद रूट पर बर्राजपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर 5 किलो का खाली गैस सिलेंडर रखा मिला। रेलवे कर्मियों से सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस और कानपुर, इटावा और आगरा से फोरेंसिक टीमें जांच के लिए मौके पर पहुंचीं

अपडेटेड Jan 02, 2025 पर 1:27 PM
Story continues below Advertisement
Kanpur News: पिछले चार महीने में रेलवे ट्रैक पर LPG सिलेंडर मिलने की ये तीसरी घटना है

Kanpur News: नए साल के पहले दिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बड़ी साजिश का मामला सामने आया है। कानपुर में बुधवार (1 जनवरी) को शिवराजपुर इलाके में बर्राजपुर रेलवे स्टेशन के पास पांच किलो का गैस सिलेंडर मिला है। यह सिलेंडर झाड़ियों में पड़ा था। सूचना मिलने पर खुफिया एजेंसी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बोरी के अंदर खाली सिलेंडर रखा गया था। सिलेंडर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने सिलेंडर को अपने कब्जे में ले लिया। रेलवे पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, शिवराजपुर थाना क्षेत्र के बर्राजपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिम में पांच किलो का खाली गैस सिलेंडर मिलने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने आसपास के कई लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। सुराग के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

गैस सिलेंडर मिलने वाली जगह के पास एक खाली बोरा पड़ा मिला। आशंका है कि आरोपी बोरे में सिलेंडर रखकर ले गए होंगे। चार महीने पहले भी इसी ट्रैक पर सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश की गई थी।


हर पहलू से की जा रही जांच

रेलवे पुलिस के एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि किसी शरारती तत्व ने रेलवे लाइन के पास सिलेंडर रख दिया था। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। खुफिया अधिकारी एके सिंह ने बताया कि हर पहलू से जांच की जा रही है। रेलवे फर्रुखाबाद थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

पिछले साल सितंबर में एक बड़ा हादसा टल गया था, जब प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस शिवराजपुर क्षेत्र में अनवरगंज-कासगंज रूट पर रखे गैस सिलेंडर से टकरा गई थी। इस घटना से यात्री और स्थानीय लोग सहम गए थे।

पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक से कुछ दूरी पर सिलेंडर के अवशेष और पेट्रोल की बोतल समेत अन्य संदिग्ध वस्तुएं बरामद कीं। पुलिस के मुताबिक, ट्रेन को पलटाने की साजिश के तहत सिलेंडर को रेलवे लाइन पर रखा गया था।

ये भी पढ़ें- Bihar News: 'हमारे साथ आएं, हम माफ कर देंगे': नीतीश कुमार को लालू यादव ने महागठबंधन में शामिल होने का दिया ऑफर

यह घटना सरजापुर थाना क्षेत्र में उस समय हुई, जब कानपुर से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (14117) अनवरगंज-कासगंज रूट से गुजर रही थी। जैसे ही ट्रेन मुंडेरी क्रॉसिंग पार कर रही थी, तभी ट्रैक पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकरा गई, जिससे जोरदार धमाका हुआ। लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jan 02, 2025 1:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।