Get App

इस बड़े केस को सुलझाने के लिए इंदौर पुलिस का अंडरकवर मिशन! स्टूडेंट बनकर ऐसे आरोपियों तक पहुंची 24 वर्षीय लेडी सिंघम

Shalini Chauhan: इंदौर के MGM मेडिकल कॉलेज के 5 महीने पुराने ब्लाइंड रैगिंग केस को पुलिस ने बड़े ही अनोखे ढंग से सॉल्व किया है

Curated By: Akhileshअपडेटेड Dec 12, 2022 पर 3:43 PM
इस बड़े केस को सुलझाने के लिए इंदौर पुलिस का अंडरकवर मिशन! स्टूडेंट बनकर ऐसे आरोपियों तक पहुंची 24 वर्षीय लेडी सिंघम
Shalini Chauhan: इंदौर के महात्मा गांधी स्मृति मेडिकल कॉलेज में चर्चित रैगिंग केस को सुलझाने में पुलिसकर्मी शालिनी चौहान का अहम रोल रहा है

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की एक 24 वर्षीय युवा महिला कांस्टेबल शालिनी चौहान (Shalini Chauhan) सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, इस लेडी सिंघम की कहानी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। इंदौर के महात्मा गांधी स्मृति मेडिकल कॉलेज (MGM Medical College in Indore) में रैगिंग केस (Ragging Case) को सुलझाने में शालिनी ने अहम भूमिका निभाई है। महज 24 साल की शालिनी चौहान (Constable Shalini Chauhan) ने रैगिंग केस की जांच के लिए खुद स्टूडेंट की भूमिका में आई और छात्रों के बीच ही रहकर आरोपियों की पहचान करने में अहम भूमिका निभाई। पूरी तरह से ब्लाइंड इस केस के आरोपियों तक पहुंचाने में शालिनी की अहम भूमिका से मध्य प्रदेश पुलिस भी उनका मुरीद हो गया है।

दरअसल, 'द टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI)' की रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर के इस मेडिकल कॉलेज में कुछ सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर स्टूडेंट की रैगिंग करने का मामला सामने आया था। इस मामले में एक पीड़ित छात्रा ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGV) की हेल्पलाइन पर रैगिंग की शिकायत की थी। छात्रा की शिकायत के बाद कॉलेज मैनेजमेंट ने अज्ञात सीनियर छात्रों के खिलाफ बीते 24 जुलाई को संयोगितागंज पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था।

ये भी पढ़ें- Bhupendra Patel: भूपेंद्र पटेल ने फिर संभाली गुजरात की कमान, दूसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

पुलिस ने लंबी पड़ताल के बाद 11 आरोपी सीनियर स्टूडेंट्स की पहचान कर ली है। उसके बाद उनमें से 6 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया। पहचाने गए संदिग्धों में 9 मध्य प्रदेश के हैं और एक-एक बंगाल और बिहार का है। रिपोर्ट के मुताबिक, पांच अभी फरार बताए जा रहे हैं। महिला पुलिसकर्मी ने तीन महीने इंदौर के इस मेडिकल कॉलेज में बिताए और उन आरोपी सीनियर्स को दबोच लिया, जिन्होंने फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के साथ बेहद ही क्रूर तरीके से रैगिंग को अंजाम दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें