मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की एक 24 वर्षीय युवा महिला कांस्टेबल शालिनी चौहान (Shalini Chauhan) सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, इस लेडी सिंघम की कहानी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। इंदौर के महात्मा गांधी स्मृति मेडिकल कॉलेज (MGM Medical College in Indore) में रैगिंग केस (Ragging Case) को सुलझाने में शालिनी ने अहम भूमिका निभाई है। महज 24 साल की शालिनी चौहान (Constable Shalini Chauhan) ने रैगिंग केस की जांच के लिए खुद स्टूडेंट की भूमिका में आई और छात्रों के बीच ही रहकर आरोपियों की पहचान करने में अहम भूमिका निभाई। पूरी तरह से ब्लाइंड इस केस के आरोपियों तक पहुंचाने में शालिनी की अहम भूमिका से मध्य प्रदेश पुलिस भी उनका मुरीद हो गया है।