UP Viral Video: अपना देश जितना अनूठा है उतना ही अनूठी यहां होने वाली शादियां हैं। शादियों के सीजन आते ही सोशल मीडिया पर कई तरह की वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। अकसर शादी में लोग ऐसे कारनामे कर जाते हैं जो काफी वायरल हो जाता है। और उसकी चर्चा भी खूब होती है।
अब उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर की एक शादी की चर्चा इन दिनों प्रदेश में जमकर हो रही है। वजह ये है कि लोग जहां नॉर्मल तरीकों से शादियों में पैसे उड़ते हैं लेकिन इस शादी में घर वाले ने JCB मशीन पर चढ़ कर पैसे उड़ा डाले। अब पैसे उड़ने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है।दरअसल जब बारात घर से निकले लगी तो लड़के के घर वालों ने लाखों रुपये हवा में कागज की तरह उड़ा डाले। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सिद्धार्थनगर देवलहवा गांव के निवासी अफजाल और अरमान के शादी का बताया जा रहा है।
घर वालों ने उड़ा डाले ₹20 लाख
वायरल वीडियो में लड़के के घर वाले सौ, दो सौ रुपए से लेकर 5 सौ के नोटों को कागज की तरह हवा में उड़ाते नजर आ रहे हैं। लोग हवा में उड़ते नोटों को लूटते दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस शादी में घर वालों ने कोई एक या दो नहीं बल्कि पूरे 20 लाख रुपये उड़ा दिए। जिस वजह से इस शादी की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रहा है। साथ ही इस शादी की कई सारी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है।