Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी का मिशन साउथ! लोकसभा चुनावों में 50 सीटों पर नजर, जानें क्या है BJP का 'दक्षिण प्लान'?

Lok Sabha Elections 2024: केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी 2024 के आम चुनावों के लिए दक्षिण भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। चुनावी साल में बीजेपी तमिलनाडु जैसे दक्षिण भारत के प्रमुख राज्यों पर फोकस कर रही है। पीएम मोदी इस समय तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप के दौरे पर हैं

अपडेटेड Jan 03, 2024 पर 1:29 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi Mission South: चुनावी साल की शुरुआत में पीएम मोदी के दक्षिण दौरे के कई मायने हैं

Lok Sabha Elections 2024: इसी साल लोकसभा चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी 2024 के आम चुनावों के लिए दक्षिण भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। चुनावी साल में बीजेपी तमिलनाडु जैसे दक्षिण भारत के प्रमुख राज्यों पर फोकस कर रही है। पीएम मोदी इस समय तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप के दौरे पर हैं। चुनावी साल की शुरुआत में पीएम मोदी के दक्षिण दौरे के कई मायने हैं। पीएम मोदी बुधवार को केरल के त्रिशूर में दो लाख महिलाओं की एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे। इसे आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आधिकारिक तौर पर BJP का चुनावी बिगुल माना जा रहा है।

इससे पहले PM मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु में 20,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और दर्जनों नए प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। इसके अलावा पीएम मोदी ने लक्षद्वीप के कवरत्ती में बुधवार को 1,156 करोड़ रुपये की लागत से कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। BJP 2019 के लोकसभा चुनावों में पांच दक्षिणी राज्यों की 129 लोकसभा सीटों में से केवल 29 सीटें जीत सकी। इनमें से 25 सीटें सिर्फ कर्नाटक से मिली थी, जहां बीजेपी पिछले साल राज्य विधानसभा चुनावों में हार गई थी। भगवा पार्टी तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में अपना खाता तक नहीं खोल पाई।

क्या है बीजेपी का प्लान?


BJP के एक वरिष्ठ नेता ने News18 को बताया, "हमारा लक्ष्य लोकसभा चुनाव में पांच दक्षिणी राज्यों से कम से कम 40 से 50 सीटें हासिल करना है। हम कर्नाटक में अपनी सीटें (25) बरकरार रखेंगे, क्योंकि लोगों ने सिद्धारमैया सरकार पर से जल्द ही विश्वास खो दिया है। कर्नाटक में हार के बावजूद हमने विधानसभा चुनावों में वोट शेयर नहीं खोया है। बीजेपी तेलंगाना में 2019 से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी, जब हमने चार लोकसभा सीटें जीती थीं। हमें केरल और तमिलनाडु के साथ-साथ आंध्र प्रदेश में भी कुछ सीटें जीतने की उम्मीद है।"

उन्होंने दावा किया कि चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जैसे शीर्ष नेताओं की रैलियों में मजबूत 'दक्षिण फोकस' होगा। बीजेपी नेता ने कहा कि पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगा जाएगा। बीजेपी इस बार तमिलनाडु में अकेले चुनाव लड़ेगी क्योंकि राज्य पार्टी प्रमुख अन्नामलाई के आक्रामक राजनीतिक रुख के बाद अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने BJP के साथ अपना गठबंधन तोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने लक्षद्वीप को दी 1,200 करोड़ रुपये की सौगात, बोले- 'हर नागरिक का जीवन आसान बनाना प्राथमिकता'

इसके अलावा केरल में भी बीजेपी आक्रामक रूप से वामपंथियों और कांग्रेस दोनों पर हमला कर रही है। भगवा पार्टी वायनाड से राहुल गांधी के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार खड़ा करने की योजना बना रही है। वहीं, तेलंगाना में चुनाव से पहले बंदी संजय कुमार को राज्य प्रमुख के पद से हटाने के फैसले के कारण बीजेपी को विधानसभा चुनावों में नुकसान उठाना पड़ा। इस पर एक नेता ने कहा, "लेकिन BRS के पतन के साथ, लोकसभा चुनाव अब तेलंगाना में कांग्रेस और BJP के बीच सीधी लड़ाई है।"

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jan 03, 2024 1:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।